Tiger Shroff Birthday: टाइगर श्रॉफ ने काटा केक, Heropanti 2 का पोस्टर और रिलीज़ डेट भी किया अनाउंस
ये फिल्म इसी साल 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म को लेकर एक्टर काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान करेंगे. जो इससे पहले टाइगर की बागी फ्रेंचाइज़ी का डायरेक्शन कर चुके हैं. (Source- instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं आज अपने जन्मदिन के खास मौके पर टाइगर श्रॉफ ने हीरोपंती 3 का पोस्टर रिवील किया है जिसमें वो धमाकेदार एक्शन करते हुए नज़र आएंगे.
इस बीच एक केक सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है क्योंकि वो खासतौर से टाइगर को ध्यान में रखकर बनवाया गया है. इस केक के टॉप पर टाइगर की छोटी सी डमी तैयार की गई है और उसी के साथ में रखे गए हैं कुछ जिम इक्वीपमेंट.
टाइगर ने जन्मदिन के खास मौके पर मीडिया के साथ केक काटा जिसकी तस्वीरें सामने आई है. इन तस्वीरों में एक टेबल पर कई सारे केक रखे नज़र आ रहे हैं.
टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) आज 31 साल के हो गए हैं. सोशल मीडिया पर आज वह छाए हुए हैं. हर कोई उन्हें उनके जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहा है.
बर्थडे पर हीरोपंती 2 की अनाउंसमेंट करते हुए इंस्टा पर टाइगर ने लिखा- मेरा पहला प्यार वापस लौट रहा है - एक्शन, थ्रिल जो आपने पहले नहीं देखा होगा. source - instagram
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -