Anmol Ambani Engagement: अंबानी परिवार में फिर बजेगी शहाई, Tina Ambani के बेटे अनमोल अंबानी ने की Krishna Shah से सगाई, जल्द बहू का स्वागत करेंगी टीना
Anmol Ambani Krishna Shah Engagement: बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और उनकी पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani) के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) ने कृष्णा शाह (Krishna Shah) से सगाई कर ली है. इस सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए सामने आई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसगाई की जो तस्वीरें सामने आई है उनमें जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) और कृष्णा शाह (Krishna Shah) अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं.
इसके साथ ही जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) और कृष्णा शाह (Krishna Shah) के चेहरे की खुशी से साफ अंदाज लगाया जा सकता है दोनों शादी के बंधन में जल्द ही बंधने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के भाई अरमान जैन (Armaan Jain) और अनमोल अंबानी के अच्छे दोस्त हैं. अरमान ने उनकी सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए दोनों को बधाईयां दी हैं.
इस फोटो में अनमोल और कृषा बेहद सादे लिबास में नजर आ रहे हैं. इस सगाई के बारे में अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनिल ने भी किसी तरह का कोई अनाउंसमेंट नहीं किया था.
टीना और अनिल अंबानी ने फरवरी 1991 में शादी की थी. दोनों के दो बेटे जय अनमोल और जय अंशुल हैं.
टीना अंबानी के दोनों ही बेटे उनके बेहद क्लोज हैं. अकसर ही टीना अंबानी दोनों बेटों के साथ एक से एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं.
आकाश अंबानी और टीना अंबानी की शादी के बाद हर किसी को अब अनमोल अंबानी और अनंनत अंबानी की शादी का काफी बेसब्री से इंतजार है.
माना जा रहा है कि सगाई भले ही गुपचुप तरीके से हो गई हो लेकिन टीना अंबानी बेहद ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ घर में पहली बहू का स्वागत करेंगीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -