टिस्का चोपड़ा से लेकर सुष्मिता सेन तक, कोरोना संकट में लोगों की मदद कर रही हैं ये अभिनेत्रियां
पूरा देश कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है. इसने देश की नींव को भी हिला कर रख दिया है. यह वक्त एक-दूसरे का साथ देकर डट कर खड़े रहने का है. आम आदमी से लेकर कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. कुछ एक्ट्रेस भी कोरोना को मात देने और लोगों की मदद के लिए आगे आईं हैं. यह हम आपको ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटिस्का चोपड़ा ने पहली एक्ट्रेस हैं जो कोविड 19 में फ्रंट वॉरियर की मदद के लिए आगे आई थीं. अब उन्होंने मुंबई के कूपर अस्पाल में 300 फ्रंट वर्कर्स को बिरयानी पैकेट बांटे और उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी. उन्होंने लोगों को प्रेरित किया.
आलिया भट्ट हाल में कोरोना से ठीक हुई है. उन्होंने पत्रकार फेय डिसूजा के साथ मिलकर कोविड 19 से जुड़ी जानकारी को इकट्ठा कर सोशल मीडिया पर शेयर करने की योजना बनाई है जिससे लोगों तक सही मदद पहुंच जा सके.
पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने हाल में मुंबई से दिल्ली के अस्पतालओं में ऑक्सीजन सिलेंडर भेजा है क्योंकि दिल्ली में ऑक्सीजन की काफी कमी हो रही है.
भूमि पेडनेकर हाल में ही कोरोना संक्रमण से ठीक हुई हैं. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लोगों को मेडकिल साधनों को सप्लाई करवा रही हैं. वह खुद भी पहले वेरिफाई कर रही हैं, जिससे की सही जरूरतमंद को ये सुविधा उपलब्ध हो सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -