Psycho Lover Movies: Kajol - Shahrukh बने साइको लवर, बॉलीवुड की ये साइकोथ्रिलर फिल्में आज भी डराती हैं
बॉलीवुड में आज तक कई तरह की मूवी रिलीज़ हुई हैं, रोमांटिक मूवी हो या, सस्पेंस, थ्रिलर, एक्शन से लेकर हॉरर तक. आपने कई तरह की फिल्में देखी होंगी. दरअसल, आज हम बात कर रहे हैं उन साइकोथ्रिलर मूवी के बारे में जो हर किसी के ज़हन में डर बनकर बैठी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 1993 में रिलीज़ हुई शाहरुख खान, जूही चावला और सनी देओल की फिल्म डर आज भी लोगों को याद रहती है. फिल्म में शाहरुख यानि राहुल ने साइको लवर का रोल निभाया था. जो की किरण यानि जूही चावला से बहुत प्यार करता है. वहीं लव ट्राएंगल में सनी देओल है और जूही फिल्म में उन्हीं से प्यार करती हैं.
शाहरुख खान की बात करें तो हम उनकी फिल्म अंजाम को कैसे भूल सकते हैं. फिल्म अंजाम साल 1994 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और शाहरुख लीड रोल में दिखाई दिए थे. फिल्म में शाहरुख बेहद खतरनाक साइको लवर के किरदार में नजर आए थे. शाहरुख और माधुरी की ये फिल्म उस समय हिट साबित हुई थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म 'गुप्त' तो हर किसी ने देखी होगी. 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म में बॉबी देओल, काजोल और मनीषा कोइराला अहम रोल में नजर आए थे. फिल्म में सीधी सादी दिखने वाली लड़की यानि काजोल का किरदारसाइको लवर हो सकती है ये उस वक्त फिल्म देखने वालों ने बिल्कुल भी नहीं सोचा था. ये फिल्म भी हिट साबित हुई थी.
साल 1996 में आई फिल्म दरार में अरबाज खान के किरदार को देखकर न सिर्फ जूही चावला बल्कि फिल्म देखने वाला हर एक शख्स डर गया था. अरबाज ने फिल्म में बेहतरीन साइको लव का रोल प्ले किया था
'प्यार तूने क्या किया' उर्मिला मातोंडकर के करियर की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. फिल्म में उर्मिला एक सिंपल लड़की के किरदार में हैं, जो कि प्यार में धोखा खाने के बाद साइको लवर बन जाती हैं.
साल 2008 में आई आमिर खान की फिल्म गज़नी से हर कोई वाकिफ होगा. फिल्म में आमिर एक ऐसे लवर के रोल में हैं जो अपनी गर्लफ्रेंड को बहुत प्यार करता था, लेकिन उसे गुंडे मार देते हैं. फिर आमिर उन गुंडो को ढूंढ-ढूंढ कर मारते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -