ट्राई करें Alia Bhatt के ये बेस्ट हेयर स्टाइल, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
न बन पसंद है और न ही बालों को खुला छोड़ना तो ये टाइट पोनी टेल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा. इस हेयरस्टाइल की खास बात ये है कि चाहे कैजुअल वियर हो, ट्रेडिशनल या फिर फॉर्मल. ये हेयरस्टाइल हर किसी के साथ सूट होगा. (Photo Credit - Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर बन आपकी फेवरेट लिस्ट में शुमार नहीं है तो ये हेयरस्टाइल अपना सकते हैं. टॉप पर बालों को मेसी लुक देकर नीचे से खुला छोड़ा सा सकता है. अगर आप इंडियन वियर ज्यादा कैरी करती हैं तो ये लुक आप पर बेस्ट रहेगा. (Photo Credit - Instagram)
अगर आपके बाल हल्के हैं तो आप ये मेसी बन ट्राई करें. इससे आपके स्टाइल में तो चार चांद लगेंगे ही साथ ही ये आपके बालों को वॉल्यूम भी देगा. (Photo Credit - Instagram)
अगर कुछ डिफरेंट और सबसे जुदा ट्राई करना चाहती हैं तो आलिया का ये हेयर लुक आपके लिए परफेक्ट होगा. (Photo Credit - Instagram)
मिडिल पार्टिंग के साथ खुले बाल और हल्के कर्ल्स किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए शानदार स्टाइल है. मैरिज से लेकर फैमिली गेट टू गेदर में ये आप ट्राई कर सकती हैं. (Photo Credit - Instagram)
कुछ सिंपल स्ट्रेस करना चाहती हैं तो आलिया के इस लुक से इंस्पायर हो सकती हैं. सेमी स्ट्रेट ये हेयर स्टाइल आप के लुक को और भी निखार देगा. साथ ही इसमें कोई ज्यादा झंझट भी नहीं है. (Photo Credit - Instagram)
ये मेसी फिशटेल ब्रेड भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी. किसी भी कैज़ुअल फंक्शन में ये लुक आपके लिए परफेक्ट साबित होगा. (Photo Credit - Instagram)
ये ब्रेडिड हेयरस्टाइल भी आप पर खूब जचेगा. खासतौर से अगर आपके बाल हल्के हैं . ये आपके बालों को थोड़ा ही सही लेकिन बाउंस जरुर देगा. खास बात ये है कि इस हेयरस्टाइल को आप बिना किसी की मदद के घर पर खुद भी बना सकते हैं. (Photo Credit - Instagram)
इस वेडिंग सीज़न एथनिक वियर के साथ आप ये हेयरस्टाइल अपना सकते हैं. ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ मिडल पार्टिंग और टाइट बन. आज ये स्टाइल टॉप ट्रेंड में शामिल है. (Photo Credit - Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -