एक्सप्लोरर
Fitness Freak TV Actors: Milind Soman से लेकर Rohit Roy तक, ये TV एक्टर्स 50 के बाद भी एब्स में आते हैं नजर, क्या है राज?

मिलिंद सोमन-सुधांशु पांडे-शेखर सुमन (फाइल फोटो)
1/6

बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री, आज कल हर एक्टर फिटनेस को लेकर काफी सीरियस होता हैं. लेकिन ये वाकई इंस्पायर करता है जब 40-50 साल के एक्टर भी अपने फैंस को फिट रहने की प्रेरणा देते हैं. तो चलिए आज के इस रिपोर्ट में जानते हैं उन टीवी स्टार्स के बारे में जो 45 की उम्र को भी पार कर चुके हैं, लेकिन फिर भी फिटनेस उनके लिए धर्म से कम नहीं, इनके ऐब्स देखकर यंग से यंग स्टार भी गच्चा खा जाए...
2/6

मिलिंद सोमन: एथलीट, मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन 55 साल के हैं, लेकिन उन्हें आज भी टीवी इंडस्ट्री का सबसे फिट एक्टर कहा जाता है. वो वेजिटेरियन हैं और अपनी डायट का खास ख्याल रखते हैं.
3/6

सुधांशु पांडे (46): सुधांशु पांडे कई सालों से शोबिज का हिस्सा हैं. इसके अलावा अभी इस एक्टर की चर्चा अनुपमा सीरियल की वजह से भी खूब हो रही है. सुधांशु भी वेजिटेरियन हैं और एब्स के लिए सप्लीमेंट्स का सहारा बिल्कुल नहीं लेते हैं.
4/6

शेखर सुमन: 58 साल के शेखर सुमन एक पक्के जिम फ्रीक हैं. उम्र के इस पड़ाव में आकर उनका हेल्थ और फिटनेस से इतना ज्यादा लगाव काफी लोगों को इंस्पायर करता है. एक्टर अक्सर अपने फिट बॉडी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
5/6

अनूप सोनी : फेमस क्राइम शो, क्राइम पेट्रोल के होस्ट अनूप सोनी को कौन नहीं जानता. एक्टर टीवी सीरियल्स के साथ फिल्मों में भी काम कर चुका हैं. 49 साल की उम्र में अनूप बिल्कुल फिट है और अक्सर अपने एक्सरसाइज से जुड़ी तस्वीरें और मोटिवेशनल वीडियो शेयर करते रहते हैं.
6/6

रोहित रॉय: 52 साल की उम्र वाले रोहित रॉय एक और ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें पूरा देश उनकी फिटनेस के लिए आज भी पसंद करता है. उनके हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में उनके सिक्स एब्स उन लोगों के लिए एक इंसपीरेशन है, जो एक अनफिट लाइफस्टाइल के आदी हो चुके हैं.
Published at : 23 Nov 2021 06:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion