हिना खान के पिता के निधन पर गौहर खान ने क्यों नहीं डाली कोई पोस्ट? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
टीवी एक्ट्रेस हिना खान के पिता का निधन हो गया है. हाल ही में दोस्त उनकी दोस्त और एक्ट्रेस गौहर खान पर निशाना साध रहे हैं. दरअसल फैन्स जानना चाहते हैं कि उन्होंने हिना के पिता के निधन पर शोक क्यों नहीं व्यक्त किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौहर खान अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं और इन्होंने इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. गौहर ने इंस्टा लाइव में कहा, 'मैं सोशल मीडिया पर फेक नहीं हूं. मेरा हिना से दिल का कनेक्शन है और मैं आपके जैसे अनाड़ी लोगों के लिए कुछ भी साबित नहीं करूंगी.'
इंस्टा लाइव के दौरान गौहर ट्रोल्स पर नाराज हो गईं और उन्होंने निगेटिविटी अपने रखने की ही सलाह दे दी है. गौहर ने कहा कि वह फैसले निजी आधार पर लेती है और वह अपने हिसाब से ही प्रतिक्रिया देती हैं.
गौहर खान ने कहा, 'मैं हिना के पिता के लिए दुआ मांगती हूं और मुझे इसे साबित करने की कोई जरूरत नहीं है. खासकर ऐसे लोगों को जो अपना जीवन सिर्फ सोशल मीडिया पर जीते हैं और वो इस आधार पर आंकते हैं कि श्रद्धांजलि सोशल मीडिया पर देनी चाहिए.'
गौहर ने आगे कहा, 'आपके जैसे लोग जो भी महसूस करते हैं उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना जरूरी समझते हैं. जबकि मेरे साथ ऐसा नहीं है.' उन्होंने कहा कि इस पर बहुत गुस्सा आता है वो भी तब जब किसी ने अपना पिता खोया हो और मुझे ऐसी सफाई देनी पड़े.
गौहर खान बोलीं, 'लोग मुझे कह रहे हैं कि आप अन्य चीजें तो पोस्ट कर रहे हो. आप पहले से ही तस्वीरें और डांस वीडियो पोस्ट कर रही हो. आप लोगों को पता है कि ऐसे गम को झेलना कितना मुश्किल होता है.?'
गौहर खान ने कहा, 'इस्लाम के मुताबिक आप किसी भी व्यक्ति के निधन पर तीन दिन से ज्यादा नहीं रो सकते. आपके पास अपना जीवन होता है, आपको उस पर ध्यान देना होता है. इसलिए ये सब मत करिए और आप सभी अपने जीवन में मस्त रहिए.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -