दो साल तक की फ्लाइट अटेंडेंट जॉब, झेले एक के बाद एक कई रिजेक्शन, फिर मिला ये रिश्ता क्या कहलाता है में आरोही का रोल
हालांकि, करिश्मा के लिए ये जर्नी इतनी आसान नहीं रही है. उन्होंने फेम पाने से पहले खूब रिजेक्शन झेले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था,'एक समय ऐसा था जब मैंने एक के बाद एक कई रिजेक्शन झेले. लेकिन मैंने खुद पर से विश्वास नहीं खोया. मुझे कई छोटे रोल मिलते थे, लेकिन मैंने कभी भी छोटे रोल नहीं लिए.'
'मैं अच्छे रोल्स करना चाहती थी. एक समय ऐसा भी आया जब मुझे लगा कि ऑडिशन देना बंद कर देना चाहिए. लेकिन कुछ हफ्ते बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं इससे दूर नहीं रह सकती. तो मैंने फिर शुरू किया और फिर मुझे ये रिश्ता क्या कहलाता है मिला. पहले तो मुझे विश्वास नहीं हुआ. लेकिन जब मैंने मॉक दिया और फाइनल हुईं तो मुझे एहसास हुआ कि मेरे सपने पूरे हो गए हैं.'
एक्ट्रेस ने शुरुआत में फ्लाइट अटेंडेंट की जॉब भी की है. दरअसल, करिश्मा की मां उनके एक्टिंग करने के सपोर्ट में नहीं थी. उन्होंने करिश्मा से कहा था कि जॉब कर लेनी चाहिए.
करिश्मा ने बताया था, 'मेरी मां श्योर नहीं थी कि मुझे एक्टिंग करनी चाहिए या नहीं. वो कहती थीं कि हमारे कोई कॉन्टैक्ट नहीं हैं और मुझे रोल नहीं मिलेंगे. इसीलिए शुरू में उन्होंने मेरे डिसिजन को लेकर सपोर्ट नहीं किया. '
आगे एक्ट्रेस ने कहा,'उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे जॉब करनी चाहिए. इसीलिए मैंने ग्रेजुएशन के बाद फ्लाइट अटेंडेंट की जॉब की. मैंने ये जॉब 2 साल तक की. लेकिन एक्टिंग मेरे माइंड में हमेशा से थी और मैंने ऑडिशन देने शुरू किए. और मुझे ब्रेक मिला. जब मैंने ये रिश्ता साइन किया तो मैंने जॉब छोड़ दी.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -