क्या आपने देखा Jannat Zubair से लेकर Ashnoor Kaur तक का ट्रांसफॉर्मेशन
ये है मोहब्बतें शो की रूही आज बिल्कुल बदल गई हैं. उनका असली नाम अदिति भाटिया है. पहले के मुकाबले अब अदिति और खूबसूरत हो गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appझांसी की रानी सीरियल की प्राची यानी अशनूर आप सबको याद होगी. इस सीरियल के अलावा उन्हें ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा जैसे धारावाहिक में भी शानदार अभिनय करते देखा गया. उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का किरदार निभाकर अपनी शुरुआत की थी. आज वो पूरी तरह से बदल चुकी हैं. उनके बदलते लुक को देखकर फैन उनके दीवाने हो गए हैं.
अविका गौर भी सबसे लोकप्रिय बाल कलाकारों में से एक रही हैं. उन्होंने बालिका वधू के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी. अपने इस टीवी शो से अविका ने देश के हर घर में अपनी पहचान बनाई थी. उन्हें आखिरी बार ऑन-स्क्रीन खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था जिसमें वो बेहद ही ग्लैमरस लुक में नज़र आई थीं. आपको बता दें, अविका ने साउथ में भी डेब्यू कर लिया है.
एहसास ने शाहरुख की फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’, माई फ्रेंड गणेशा, फुंक जैसी फिल्मों में काम किया है. एहसास ने अपने चुलबुले अंदाज से सभी को अपना फैन बनाया है. वहीं एहसास चन्ना वेब सीरीज और कुछ चुनिंदा टीवी शो में भी नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बदलते लुक से सभी को हैरान कर दिया है.
जन्नत जुबैर टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय बाल कलाकारों में से एक हैं. जन्नत ने भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप और तू आशिकी में मुख्य भूमिका निभाई जिसमें उन्होंने महारानी फूल राठौर और पंक्ति का किरदार निभाया था. आज उनका लुक बिल्कुल बदल गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -