एक्सप्लोरर
TV Serial Actress: लिप सर्जरी के बाद बदल गया Bidaai की Sadhna का पूरा लुक, तस्वीरें देख पहचानना होगा मुश्किल

सारा खान
1/6

टीवी एक्ट्रेस सारा खान स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘सपना बाबुल का…विदाई’ से ऐसी पहचान मिली जिससे उन्हें घर-घर में प्यार मिला. इस सीरियल में उनके साधना के कैरेक्टर को काफी पंसद किया गया. इस सीरियल में बेहद सीधी-साधी दिखने वाली सारा खान अब पहले से बहुत ज्यादा बदल चुकी हैं.
2/6

6 अगस्त 1991 को सारा का जन्म भोपाल में हुआ. उनके पिता डॉक्टर और मां एक बिजनेसवूमन हैं. सारा ने 2007 में मिस भोपाल का खिताब जीता. करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने दूरदर्शन भोपाल और ईटीवी में एंकरिंग का काम भी किया लेकिन उन्हें पहचान मिली 2007 में सीरियल विदाई से.
3/6

सारा खान अब पहले से कहीं ज्यादा हॉट और ग्लैमरस दिखने लगी हैं. उनके लुक में इतना बदलाव आ गया है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है.
4/6

सारा के लुक में आए इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह लिप सर्जरी बताई जा रही है. सारा ने सर्जरी के जरिए अपने लिप्स को अपलिफ्ट करवाया था लेकिन सर्जरी उतनी अच्छी नहीं रही और उनका लुक काफी बदल गया
5/6

शुरुआती दिनों में उनके इस लुक की काफी आलोचना हुई, लोगों ने कहा कि उन्होंने अपना चेहरा खराब करवा लिया है. जिसके बाद वो अपने लुक को ठीक कराने के लिए काफी परेशान रहीं.
6/6

हालांकि इन दिनों वो काफी हॉट और ग्लैमरस दिखती हैं. हालांकि ये चेंज कैसे आया इस पर कोई अपडेट नहीं हैं.
Published at : 10 Jun 2022 10:54 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
