एक्सप्लोरर
TV Stars Left Serials: रिएलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए इन टीवी सितारों ने डेली सोप से किया किनारा, लिस्ट में हैं कई नाम
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/af3906c14621fb47bc65c2a626d0762b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी स्टार्स ने छोड़ा सीरियल
1/7
![टीवी सितारे अब डेलीसोप के साथ-साथ रिएलिटी शोज में भी काम करना पसंद करते हैं. कुछ दिनों तक रिएलिटी शो में काम करके सितारे मोटी रकम जमा कर लेते हैं. वहीं डेली सोप की सालों साल चलने वाली शूटिंग सितारों को थका देती है. ऐसे में आज बताते हैं आपको उन सितारों के बारे में जिन्होंने रिएलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए टीवी सीरियल को बाय-बाय कह दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/767bd418d1ccec82e52c141378f4ec81b80cf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी सितारे अब डेलीसोप के साथ-साथ रिएलिटी शोज में भी काम करना पसंद करते हैं. कुछ दिनों तक रिएलिटी शो में काम करके सितारे मोटी रकम जमा कर लेते हैं. वहीं डेली सोप की सालों साल चलने वाली शूटिंग सितारों को थका देती है. ऐसे में आज बताते हैं आपको उन सितारों के बारे में जिन्होंने रिएलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए टीवी सीरियल को बाय-बाय कह दिया.
2/7
![पारस छाबड़ा ने बडो बहू, आरंभ, कर्ण संगिनी, विघ्नहर्ता गणेश जैसे कई डेली सोप्स में काम किया है. हालांकि उनके मुताबिक, जो पॉप्युलैरिटी उन्हें बिग बॉस 13 से मिली वह किसी सीरियल से नहीं हासिल हुई. बता दें कि, बिग बॉस 13 में वह सीरियल अघोरी को छोड़ कर आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/110eac9b7af60ee204f651eb31c533b452b08.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पारस छाबड़ा ने बडो बहू, आरंभ, कर्ण संगिनी, विघ्नहर्ता गणेश जैसे कई डेली सोप्स में काम किया है. हालांकि उनके मुताबिक, जो पॉप्युलैरिटी उन्हें बिग बॉस 13 से मिली वह किसी सीरियल से नहीं हासिल हुई. बता दें कि, बिग बॉस 13 में वह सीरियल अघोरी को छोड़ कर आए थे.
3/7
![टीवी एक्टर रोहन मेहरा जब 'बिग बॉस 10' का हिस्सा बनने वाले थे, उस दौरान वह सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर रहे थे. शो का ऑफर मिलने पर उन्होंने सीरियल से किनारा कर लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/af9d8b73babff4629637c528b3a6059bf4abf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्टर रोहन मेहरा जब 'बिग बॉस 10' का हिस्सा बनने वाले थे, उस दौरान वह सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर रहे थे. शो का ऑफर मिलने पर उन्होंने सीरियल से किनारा कर लिया था.
4/7
![एक्टर सिद्धांत गुप्ता भी अपने चलते हुए टीवी सीरियल 'टशन-ए-इश्क' को छोड़ 'झलक दिखला जा' का हिस्सा बने थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/1a705e256e4e39d8b518c0713d8ffef17a34e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर सिद्धांत गुप्ता भी अपने चलते हुए टीवी सीरियल 'टशन-ए-इश्क' को छोड़ 'झलक दिखला जा' का हिस्सा बने थे.
5/7
![इस लिस्ट में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश का भी नाम है, जो रियलिटी शो का हिस्सा बनने से पहले 'जी' के एक कॉमेडी शो का हिस्सा थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/27f5803612411820c58fa964cf216048fa208.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश का भी नाम है, जो रियलिटी शो का हिस्सा बनने से पहले 'जी' के एक कॉमेडी शो का हिस्सा थीं.
6/7
![अनेरी वजानी ने रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 12 में शामिल होने के लिए टीवी शो 'अनुपामा' से किनारा कर लिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/034d4f995c75878230b2fe900b0c683e576ab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनेरी वजानी ने रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 12 में शामिल होने के लिए टीवी शो 'अनुपामा' से किनारा कर लिया है.
7/7
![इसके अलावा बिग बॉस 14 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली नैनी सिंह ने उस समय पॉप्युलर शो कुमकुम भाग्या को छोड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/5bfaee124f8806aa92fc642d6b0b6a65bd527.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा बिग बॉस 14 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली नैनी सिंह ने उस समय पॉप्युलर शो कुमकुम भाग्या को छोड़ा था.
Published at : 23 Jun 2022 07:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)