एक्सप्लोरर
Bollywood Flop Actress: बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद भी ये हसीनाएं जीती हैं बेहद ही लग्जरी लाइफ, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/8ffeb435076a7fdcc8ec6c51525756ef_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड फ्लॉप एक्ट्रेस
1/11
![बॉलीवुड की दुनिया जितनी चकाचौंध से भरी है, उसमें जगह बनाने के उतनी ही मेहनत करनी पड़ती है. कई बार मौका मिलने के बाद भी अपनी शोहरत और लोकप्रियता को बरकरार रखना आसान नहीं होता. आज हम बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बात करेंगे जो हिन्दी फिल्मों में तो फ्लॉप हो गईं लेकिन आज भी लग्जरी लाइफ जीती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/e18720d856a7d02328e97138cc347420e3863.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड की दुनिया जितनी चकाचौंध से भरी है, उसमें जगह बनाने के उतनी ही मेहनत करनी पड़ती है. कई बार मौका मिलने के बाद भी अपनी शोहरत और लोकप्रियता को बरकरार रखना आसान नहीं होता. आज हम बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बात करेंगे जो हिन्दी फिल्मों में तो फ्लॉप हो गईं लेकिन आज भी लग्जरी लाइफ जीती हैं.
2/11
![अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने फिल्म 'मोहब्बते' से डेब्यू किया था. ये फिल्म तो हिट रही लेकिन शमिता शेट्टी अपनी जगह नहीं बना पाईं. शमिता इंटीरियर डिजायनर है और उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/bd1f2ac8e141b331897fa4b96f30eef971318.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने फिल्म 'मोहब्बते' से डेब्यू किया था. ये फिल्म तो हिट रही लेकिन शमिता शेट्टी अपनी जगह नहीं बना पाईं. शमिता इंटीरियर डिजायनर है और उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है
3/11
!['द कॉन इज ऑन' और 'कम्बख्त इश्क' जैसी फिल्मों में दिखाई दी अमृता अरोड़ा मलाइका अरोड़ा के बहन हैं. फिल्मी हस्तियों से रिश्ता होने के बावजूद वो कभी बॉलीवुड में जगह नहीं बना सकी. अमृता ने कंस्ट्रक्शन कंपनी रेडस्टोन ग्रुप के डायरेक्टर शकाल लदाक से शादी की है और वो एक आलीशान जिन्दगी जीती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/b9335b7fc932ac0d380640af246b723f35e68.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'द कॉन इज ऑन' और 'कम्बख्त इश्क' जैसी फिल्मों में दिखाई दी अमृता अरोड़ा मलाइका अरोड़ा के बहन हैं. फिल्मी हस्तियों से रिश्ता होने के बावजूद वो कभी बॉलीवुड में जगह नहीं बना सकी. अमृता ने कंस्ट्रक्शन कंपनी रेडस्टोन ग्रुप के डायरेक्टर शकाल लदाक से शादी की है और वो एक आलीशान जिन्दगी जीती हैं.
4/11
![शिल्पा शेट्टी का नाम भी ऐसी ही अभिनेत्रियों में गिना जाता है कुछ एक फिल्में छोड़ दें तो उन्होंने भी बॉलीवुड में खास फिल्में नहीं की, लेकिन बिजनेस मैन राज कुंद्रा से शादी के बाद वो शानदार जिन्दगी जीती है उनके घर मुंबई के सबसे महंगे घरों में एक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/2593ae51b3c8ed04ec6ba7798aacecf7f7f31.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिल्पा शेट्टी का नाम भी ऐसी ही अभिनेत्रियों में गिना जाता है कुछ एक फिल्में छोड़ दें तो उन्होंने भी बॉलीवुड में खास फिल्में नहीं की, लेकिन बिजनेस मैन राज कुंद्रा से शादी के बाद वो शानदार जिन्दगी जीती है उनके घर मुंबई के सबसे महंगे घरों में एक है.
5/11
![आयशा टाकिया ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी की है. फरहान एक मेगा होटल व्यवसायी हैं. उनके पास भी पैसे कमी नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/9372a5a5e952e6d23105e8cef0e79a46c57a7.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयशा टाकिया ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी की है. फरहान एक मेगा होटल व्यवसायी हैं. उनके पास भी पैसे कमी नहीं है.
6/11
![मनीषा कोइराला ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी है उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, कैंसर की बीमारी से उबरने के बाद वो आजकल दिखाई नहीं देती लेकिन उनका लाइफस्टाइल भी काफी लग्जरी है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/34a60e2e18125c4edf2f79ea7934fac2977c5.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनीषा कोइराला ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी है उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, कैंसर की बीमारी से उबरने के बाद वो आजकल दिखाई नहीं देती लेकिन उनका लाइफस्टाइल भी काफी लग्जरी है
7/11
![मलाइका अरोड़ा ने बॉलीवुड की सुपर डांसर है. फिल्मों के अलावा वो कई शोज़ में बतौर जज भी दिखाई देती है. मलाइका का एक साइड बिजनेस जिससे वो काफी पैसा कमाती है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/6eabf10cd71a152e558ade98cc57f61120a7f.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलाइका अरोड़ा ने बॉलीवुड की सुपर डांसर है. फिल्मों के अलावा वो कई शोज़ में बतौर जज भी दिखाई देती है. मलाइका का एक साइड बिजनेस जिससे वो काफी पैसा कमाती है
8/11
![मिस यूनिवर्स रही सुष्मिता सेन बतौर हीरोइन बॉलीवुड में नहीं चल पाईं, लेकिन इन दिनों वो फिल्मों वो छोटे-छोटे रोल करती हैं. यही नहीं वो दुबई में एक ज्वैलरी ब्रांड भी चलाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/1a459eae56d0a0006206aa35928f12e035684.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिस यूनिवर्स रही सुष्मिता सेन बतौर हीरोइन बॉलीवुड में नहीं चल पाईं, लेकिन इन दिनों वो फिल्मों वो छोटे-छोटे रोल करती हैं. यही नहीं वो दुबई में एक ज्वैलरी ब्रांड भी चलाती हैं.
9/11
!['रंगीला' एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की है. उर्मिला के पति की उम्र उनसे 10 साल कम है, पैसों के मामले में वो भी दूसरी हीरोइंस से पीछे नहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/52be92c899b44e66b179f5c600c342474d728.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'रंगीला' एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की है. उर्मिला के पति की उम्र उनसे 10 साल कम है, पैसों के मामले में वो भी दूसरी हीरोइंस से पीछे नहीं हैं.
10/11
![सुपर स्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना भले ही बॉलीवुड में पैर नहीं जमा सकी हैं लेकिन उन्होंने सुपर स्टार अक्षय कुमार से शादी की है. जो सबसे ज्यादा टैक्सपेयर में से एक है. ट्विंकल नॉवेल और कॉलम लिखती हैं जो काफी पसंद किए जाते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/b6b91d30623f341a7ec85d05e7cea043f038f.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुपर स्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना भले ही बॉलीवुड में पैर नहीं जमा सकी हैं लेकिन उन्होंने सुपर स्टार अक्षय कुमार से शादी की है. जो सबसे ज्यादा टैक्सपेयर में से एक है. ट्विंकल नॉवेल और कॉलम लिखती हैं जो काफी पसंद किए जाते हैं
11/11
![सेलिना जेटली का नाम हाल ही राज कुंद्रा केस में उछला था हालांकि बाद में उनके प्रवक्ता की सफाई के बाद मामला शांत हो गया. उन्होंने अमीर ऑस्ट्रेलियाई पीटर हाग से शादी की है. पीटर के सिंगापुर और दुबई में कई होटल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/a167ca536b3e916a0da5f566c04a10ae11224.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सेलिना जेटली का नाम हाल ही राज कुंद्रा केस में उछला था हालांकि बाद में उनके प्रवक्ता की सफाई के बाद मामला शांत हो गया. उन्होंने अमीर ऑस्ट्रेलियाई पीटर हाग से शादी की है. पीटर के सिंगापुर और दुबई में कई होटल हैं.
Published at : 13 May 2022 03:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)