1 साल में ही टूट गई थीं दो शादियां, जानें अब कहां और कैसे ज़िंदगी गुज़ार रही हैं Rakhi Gulzar
बात आज गुजरे ज़माने की एक्ट्रेस राखी की जिनका नाम एक समय इंडस्ट्री की टॉप स्टार्स में शामिल था.आज के इस आर्टिकल में आइए नज़र डालते हैं राखी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर और जानते हैं कि इनदिनों वो कहां हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस शादी से राखी और गुलज़ार को एक बेटी मेघना हुईं जो आज इंडस्ट्री की जानी-मानी डायरेक्टर हैं. हालांकि, राखी और गुलज़ार में भी नहीं निभी और दोनों शादी के एक साल बाद से ही अलग-अलग रहने लगे.
बताते चलें कि, अब भी राखी और गुलज़ार ने डाईवोर्स नहीं लिया है.बहरहाल, ख़बरों की मानें तो राखी इनदिनों अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर अकेली रहती हैं.
हालांकि, यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों एक साल में ही अलग हो गए थे. बात यदि प्रोफेशनल फ्रंट की करें तो राखी ने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत बंगाली फिल्म ‘बधू बारण’ से की थी. उस समय राखी की उम्र महज 20 साल थी. बॉलीवुड में राखी ने सन 1971 में फिल्म ‘मृत्यु’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में राखी के अपोजिट धर्मेन्द्र थे.
राखी ने उस दौर में कई सफल फिल्मों जैसे - पारस,लाल पत्थर,शर्मीली,आंखों आंखों में, ब्लैकमेल, तपस्या, कभी कभी, कसमें वादे आदि में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था. वहीं, राखी ने सन 1973 में गीतकार गुलज़ार से दूसरी शादी की थी.
राखी का जन्म 15 अगस्त 1947 को रानाघाट, वेस्टबंगाल में हुआ था. बताते हैं कि बेहद कम उम्र में राखी के पिता ने उनकी शादी बंगाली फिल्मों के डायरेक्टर अजय बिस्वास से करवा दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -