एक्सप्लोरर
पहली वाइफ को बिना बताए Udit Narayan ने कर ली थी दूसरी शादी, 20 साल बाद हंगामा हुआ तब पता चली पूरी बात!

udit narayan,deepa narayan
1/5

सिंगर उदित नारायण की सुरीली आवाज़ की दुनिया दीवानी है. उदित प्रोफेशनली जितना फेमस हैं, उतनी ही सुर्खियां वो अपनी पर्सनल लाइफ में भी बटोर चुके हैं.
2/5

ख़बरों की मानें तो उदित ने शादीशुदा होते हुए भी पहली बीवी को बिना बताए दूसरी शादी कर ली थी जिस पर काफी हंगामा हुआ था. आज के इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उदित की पर्सनल लाइफ से जुड़ा यह किस्सा…
3/5

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उदित नारायण की पहली शादी साल 1984 में बिहार की रंजना नाम की महिला से हुई थी. कहते हैं उदित उस समय कुछ ख़ास फेमस नहीं थे. शादी के कुछ समय बाद वह मुंबई चले आए और यहां समय के साथ उन्हें शोहरत मिलती गई जिसके बाद उन्होंने पीछे पलटकर नहीं देखा, अपनी पहली वाइफ को भी नहीं.
4/5

पहली शादी से ठीक 2 साल बाद 1986 में उदित की लाइफ में दीपा गहतराज की एंट्री हुई और दोनों ने शादी कर ली.कहते हैं उदित ने इस शादी के बारे में अपनी पहली वाइफ को बताया तक नहीं. 20 साल तक सब ठीक था लेकिन 2006 में अचानक से उदित की लाइफ में ट्विस्ट आया जब उनकी पहली वाइफ ने उनकी लाइफ में एंट्री मारी .
5/5

कहते हैं पहले तो उदित ने रंजना को पहचानने से ही मना कर दिया था लेकिन जब रंजना ने उनके और उदित की शादी के फोटो सार्वजनिक किए तब कहीं जाकर उदित ने इस बात को माना कि रंजना ही उनकी पहली वाइफ थीं. ख़बरों की मानें तो दोनों के बीच बाद में एक समझौता हो गया था.
Published at : 14 Apr 2021 10:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
Advertisement
