Vicky Kaushal Unknown Facts: कभी मुंबई की चॉल में रह चुके हैं विक्की कौशल, विदेश में नौकरी छोड़ बनाया बॉलीवुड में करियर
Vicky Kaushal Unknown Facts: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की रस्में आज निभाई जा रही हैं. दोनों की शादी राजस्थान में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में हो रही हैं. ये शादी एक रॉयल शादी होने जा रही हैं जिसकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार है. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि विक्की कौशल की जिन्दगी में एक वक्त ऐसा भी था जब उन्होंने अपनी जिन्दगी के दिन मुंबई की चॉल में गुजारने पड़े.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविक्की कौशल ने बहुत कम समय में अपना नाम कमाया है. 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म के बाद तो विक्की कौशल बॉलीवुड के ए ग्रेड के अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हो गए. रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' में उनके किरदार 'कमली' को भी खूब वाहवाही मिली.
विक्की कौशल ने इंजीनियरिंग की हैं. वो विदेश में टेली कम्युनिकेशन इंजीनियर की नौकरी भी कर चुके हैं. लेकिन बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था, जिसे पूरा करने के लिए वो नौकरी छोड़कर बॉलीवुड में आ गए.
विक्की ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के दोनों पार्ट में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है. इसके बाद उन्होंने 'लव शव ते चिकन खुराना' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन उन्हें फिल्म 'मसान' से पहचान मिली.
विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल बॉलीवुड में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया करते थे. शुरुआती दिनों में विक्की अपने परिवार के साथ मुंबई की चॉल में भी समय काट चुके हैं.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों को कई बार एक दूसरे के साथ पार्टीज में स्पॉट किया गया है.
विक्की और कैटरीना की लव स्टोरी भी बहुत दिलचस्प है. दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत करण जौहर के शो से हुई थी जब करण ने कैटरीना पूछा था कि वो किसके साथ करना पसंद करेंगी तो उन्होंने विक्की का नाम लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -