फिर माफी मांगोगी क्या?, चाहत खन्ना के इस बयान पर भड़कीं उर्फी जावेद, बोलीं- पैसों के लिए जेल में...
एक्ट्रेस चाहत खन्ना और उर्फी जावेद के बीच का वॉर खत्म होने का नम नहीं ले रहा है. उर्फी ने एक बार फिर चाहत खन्ना पर निशाना साधा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से कनेक्शन को लेकर एक बाऱ फिर से निशाना साधा है. उर्फी ने इससे पहले भी चाहत पर कमेंट किया था, जिस पर चाहत ने उर्फी को दीदी कहकर पलटवार किया था.
अब उर्फी ने चाहत के उसी पोस्ट का जवाब देते हुए एक इंस्टास्टोरी शेयर की है.
उर्फी ने अपनी स्टोरी में लिखा है- मैंने तुम्हारे तलाक के बारे में बात करने के लिए सॉरी बोला था। लेकिन किसी इंसान से जेल में जाकर पैसे और गिफ्ट्स लेने के लिए मैं सॉरी क्यों बोलूंगी. खुद को शर्मिंदा करना बंद करो.
उर्फी ने आगे यह भी लिखा कि- तुमने मेरे कपड़ों पर कमेंट किया. तुम हमेशा एक गोल्ड डिगर के नाम से ही जानी जाओगी और मैं एक अजीब कपड़ों वाली लड़की के नाम से। बाद वाला बेहतर है.
उर्फी यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे यह भी लिखा कि- मैं तुम्हारी उम्र की आधी हूं आंटी. दीदी बुलाने से आप कूल नहीं बन जाएंगी. फेम के लिए मेरा नाम इस्तेमाल करना बंद करो. जाओ गुच्ची बैग और घड़ियों को एंजॉय करो.
बता दें कि सुकेश मामले में चाहत का नाम सामने आने के बाद उर्फी ने उन पर निशाना साधा था. इस पर चाहत ने भी एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए चाहत ने कहा क्या हुआ दीदी?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -