Urfi Javed Vs Nora Fatehi: हो कुर्ता, टॉप या साड़ी....स्टाइल पर हैं भारी ये दोनों नारी!
जब से उर्फी जावेद बिग बॉस में नजर आईं तभी से वो छाई हुई हैं. खासतौर से अपने लुक को लेकर. बेहद ही ग्लैमरस और बोल्ड अवतार में नजर आने वालीं उर्फी जावेद का स्टाइल खूब चर्चा में रहता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं नोरा फतेही भी किसी से कम कहां...इस हसीना के चर्चे तो मोरक्कों से भारत तक होते हैं. और इनकी एक एक अदा सौ - सौ सितम ढाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
दोनों ही हसीनाएं जब इतनी कमाल हैं तो दोनों फिर चर्चा तो होनी लाजिमी ही है. दोनों अपनी मेहनत से आज एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की चर्चित पर्सनेलिटी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
उर्फी हो या नोरा घर से निकलते ही इनके ऑरा चर्चा में आ जाता है. दोनों स्टाइल में एक दूसरे को टक्कर देतीं नजर आती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
मिनी ड्रेस हो या लॉन्ग गाउन उर्फी जावेद और नोरा फतेही दोनों ही अपने स्टाइल से फैंस पर बिजलियां गिरा ही देती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
अब इस थाई स्लीट गाउन को ही देख लीजिए. उर्फी और नोरा दोनों का जवाब नहीं. स्टाइल में अच्छे अच्छों को मात दे देती हैं दोनों हसीनाएं. (फोटो – सोशल मीडिया)
सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं बल्कि इंडियन लुक में भी ये दोनों ही बेमिसाल हैं. खासतौर से साड़ी में. उर्फी अक्सर साड़ी के साथ एक्सपेरीमेंट करती दिखती हैं तो वहीं नोरा पर भी साड़ी खूब फबती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
लहंगा पहनकर उर्फी हो या नोरा जब इठलाती हैं तो फिर फैंस का चैन और करार दोनों ही लुट जाते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
कहते हैं खूबसूरती सादगी में ही होती है जो आंखों से सीधे दिल में उतर जाती है. इससे हसीन सूरत भला कहीं देखनी है आपने. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -