एक्सप्लोरर
Urfi Javed Weird Dresses : कभी प्लास्टिक जलाकर...तो कभी कांच तोड़कर, जब उर्फी जावेद की ये ड्रेसेज़ देखकर लोगों के लगा झटका!
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/3e696b10a9deb36526c08d4b25a1fa0c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्फी जावेद फोटोज़
1/8
![कअपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद कब किसी चीज़ के साथ क्या कमाल करदें ये कोई नहीं जानता...सिवाए उनके डिज़ाइनर के. जैसे आपको याद होगा ये ड्रेस उर्फी ने सेफ्टी पिन को जोड़कर बनाई थी. आपने कभी सोच भी नहीं होगा जिस सेफ्टी पिन का इस्तेमाल आप रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं उसकी इतनी अच्छी ड्रेस में भी बन सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/c96261bce98f752349ce0ddbdaea4c62613f7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कअपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद कब किसी चीज़ के साथ क्या कमाल करदें ये कोई नहीं जानता...सिवाए उनके डिज़ाइनर के. जैसे आपको याद होगा ये ड्रेस उर्फी ने सेफ्टी पिन को जोड़कर बनाई थी. आपने कभी सोच भी नहीं होगा जिस सेफ्टी पिन का इस्तेमाल आप रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं उसकी इतनी अच्छी ड्रेस में भी बन सकती है.
2/8
![कुछ दिन पहले उर्फी जावेद ने ये ड्रेस पहनकर खलबली मचा दी थी. खलबली इसलिए क्योंकि उर्फी ये ड्रेस कांच तोड़कर बनाई थी जिससे पहनने सो वो चोटिल भी हो गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/9db6600001a3f02c3566219dd8801701b0e09.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ दिन पहले उर्फी जावेद ने ये ड्रेस पहनकर खलबली मचा दी थी. खलबली इसलिए क्योंकि उर्फी ये ड्रेस कांच तोड़कर बनाई थी जिससे पहनने सो वो चोटिल भी हो गई थीं.
3/8
![जिस बोरी का इस्तेमाल आप भूसा या सामान भरने में करते हैं उसका इस्तेमाल इतनी सेक्सी ड्रेस बनाने में भी हो सकता है... ये कोई उर्फी जावेद से सीखे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/326436d215489e5ed0cea18f5b4883a26341f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिस बोरी का इस्तेमाल आप भूसा या सामान भरने में करते हैं उसका इस्तेमाल इतनी सेक्सी ड्रेस बनाने में भी हो सकता है... ये कोई उर्फी जावेद से सीखे.
4/8
![इस तस्वीर में उर्फी जावेद जो बिकिनी टॉप पहने दिख रही हैं वो दरअसल, किसी कपड़े से नहीं बल्कि समुद्र के पास पाए जाने वाले shells से बना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/a37cc7e711d64ecf5bce71965706a4b317859.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीर में उर्फी जावेद जो बिकिनी टॉप पहने दिख रही हैं वो दरअसल, किसी कपड़े से नहीं बल्कि समुद्र के पास पाए जाने वाले shells से बना है.
5/8
![आपने बचपन में बुढ़िया के बाल खूब खाए होंगे, या हो सकता है अब भी खाते होंगे. लेकिन क्या आपने कभी सोचा उससे कोई ड्रेस भी बन सकती है. नहीं ना...लेकिन उर्फी जावेद ऐसा न सिर्फ सोच सकती हैं बल्कि, कर के दिखा भी सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/eeb1f164e49ca45683cacc0608cabeac63cc3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपने बचपन में बुढ़िया के बाल खूब खाए होंगे, या हो सकता है अब भी खाते होंगे. लेकिन क्या आपने कभी सोचा उससे कोई ड्रेस भी बन सकती है. नहीं ना...लेकिन उर्फी जावेद ऐसा न सिर्फ सोच सकती हैं बल्कि, कर के दिखा भी सकती हैं.
6/8
![उर्फी जावेद ने ये ड्रेस बिजली के तारों से बनाई है. एक्ट्रेस की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसका एक वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'हां ये तार है, और ये कहीं से भी काटे नहीं गए हैं. मुझे लगता है कि यह बॉम्ब लग रहा है. मैं अलग-अलग रंगों को भी ट्राई करूंगी, मेरे लिए फैशन का मतलब प्रयोग करना, कुछ बनाना और बयान देना है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/7da7dd17deec40abf237b05e095842159f38f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्फी जावेद ने ये ड्रेस बिजली के तारों से बनाई है. एक्ट्रेस की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसका एक वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'हां ये तार है, और ये कहीं से भी काटे नहीं गए हैं. मुझे लगता है कि यह बॉम्ब लग रहा है. मैं अलग-अलग रंगों को भी ट्राई करूंगी, मेरे लिए फैशन का मतलब प्रयोग करना, कुछ बनाना और बयान देना है.'
7/8
![उर्फी की ये फोटोज़ काफी चर्चा में रही थीं. एक्ट्रेस ने ये टॉप बकायदा प्लास्टिक को पिघलाकर बनाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/96986b443dc176b36d0d10dc6a17b98f0baf1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्फी की ये फोटोज़ काफी चर्चा में रही थीं. एक्ट्रेस ने ये टॉप बकायदा प्लास्टिक को पिघलाकर बनाया था.
8/8
![उर्फी ख़ुद से बहुत प्यार करती हैं ये कई मौकों पर पता चल चुका है. इसकी एक झलक आप तस्वीरें देख सकते हैं. उर्फी ने ये ड्रेस अपनी ही फोटोज़ को जोड़करब बनाई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/fd2eac301e6f560b9ebc9acf8560ea77f6afe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्फी ख़ुद से बहुत प्यार करती हैं ये कई मौकों पर पता चल चुका है. इसकी एक झलक आप तस्वीरें देख सकते हैं. उर्फी ने ये ड्रेस अपनी ही फोटोज़ को जोड़करब बनाई थी.
Published at : 23 Jun 2022 05:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)