ये हैं उर्फी जावेद के अतरंगी कपड़े बनाने वाली डिज़ाइनर, फैशन में एक्ट्रेस को भी देती हैं मात
उर्फी जावेद के अतरंगी अंदाज़ और कॉस्ट्यूम से तो आप सभी वाकिफ हैं आज हम आपको मिलवात हैं उस डिज़ाइनर से जो उर्फी के अतरंगी कपड़े डिज़ाइन करती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर ये कहा जाए कि वो उर्फी जो अपने बोल्ड और अजीबो-गरीब कपड़ों की वजह से फेमस हुई हैं, उनकी पॉपुलैरिटी में इनका भी बहुत बड़ा हाथ है.
मिलिए इनसे ये हैं श्वेता गुरमीत कौर. उर्फी के डिज़ाइनर और अतरंगी कपड़ों के पीछे श्वेता का ही दिमाग होता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के दिए इंटरव्यू में श्वेता ने बताया कि वो एक महीने पहले ही ये डिसाइड कर लेती हैं कि अगले महीने एक्ट्रेस क्या पहनेंगी. यानी उर्फी के कपड़े एक महीने पहले ही डिज़ाइन हो जाते हैं.
वैसे फैशन और बोल्डनेस के मामले में श्वेता उर्फी जावेद से कम नहीं हैं. श्वेता का इंस्टाग्राम पर देखेंगे तो आपको एक से बढ़कर एक फोटो मिल जाएगी.
श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर उन ड्रेसेज़ के साथ भी फोटोज़ शेयर कर रखी हैं जो उन्होंने उर्फी के लिए डिज़ाइन की हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -