Birthday Bash: 26 साल के हुए उर्वशी डोलकिया के जुड़वा बेटे, 'कोमोलिका' ने किया शानदार सेलिब्रेशन
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने एक दिन अपने जुड़वा बेटों का बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके दोनों बेटे क्षितिज ढोलकिया और सागर ढोलकिया 26 साल के हो गए हैं. इस बर्थडे सेलिब्रेट में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल थे. उर्वशी ने सेलिब्रेशन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया और एक प्यारा लंबा नोट भी लिखा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउर्वशी ढोलकिया ने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों बेटों को एक साथ केक काटते हुए भी देखा जा सकता है. इस वीडियो में ब्रदरहुड और मदरहुड वाइव्स को भी देख सकते हैं.
इन तस्वीरों में क्षितिज और सागर अपने बर्थडे के खास दिन पर डैपर और हैंडसम दिखाई दे रहे हैं.
वहीं, उर्वशी ढोलकिया ने लोगों का ध्यान अपनी और खींचती हैं. वह अपनी फ्लोलेस स्किन और लवली पोलका डॉट ड्रेस में काफी खूबसूरत दिखाई दें रही हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा,हैप्पी बर्थडे मेरे बेटों. तुम दोनों के अलावा और किसी चीज से मैं ब्लेस्ड नहीं हो सकती थी.
इसके कुछ देर बाद उर्वशी ढोलकिया ने सागर और क्षितिज ढोलकिया के बर्थडे सेलिब्रेशन की 10 प्यारी तस्वीरें शेयर कीं.
इन दिल पिघला देने वाली तस्वीरों में उर्वशी की मां कौशल ढोलकिया को भी देखा जा सकता है. वह इस खास मौके पर काफी खुश नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों के साथ उर्वशी ढोलकिया ने एक प्यारा और भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने बेटों को जन्मदिन की बधाई दी.
उर्वशी ने लिखा,हैप्पी बर्थडे मेरे लड़कों. प्रिय बच्चों लगता है कि जैसे कल तुम दोनों मेरी गोद में एक बेबी की तरह थे और आज एक परफेक्ट यंग मैन बन गए हैं.
उर्वशी ने आगे लिखा,एक चीज हमेशा याद रखना... अपने आप में और अपने सपनों में हमेशा विश्वास रखना. जितना तुम सोचते हो उससे ज्यादा स्मार्ट हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -