उर्वशी ढोलकिया को ऑफर हुआ था 'खतरों के खिलाड़ी 11', जानिए 'कमोलिका' ने उसे क्यों कर दिया रिजेक्ट
टीवी के सबसे प्रचलित शो 'खतरों के खिलाड़ी' का 11वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है. इसके कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ गई है, लेकिन इस बीच एक और नाम सामने आ रहा है जिन्हें शो ऑफर हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये नाम है टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया का. उर्वशी को खतरों के खिलाड़ी 11 ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसमें हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था.
उर्वशी ढोलकिया ने अपने करियर में कई हिट शोज़ किए हैं. यही वजह है कि उन्हें ये शो दूसरी बार ऑफर हुआ था और उनकी दूसरी बार भी न ही थी.
पिछली बार उर्वशी को डांस रियलिटी शो नच बलिये में देखा गया था, इसके तुरंत बाद उन्हें इस शो में हिस्सा लेना का ऑफर आया था, लेकिन उनकी इसमें कोई रूचि नहीं थी.
बॉलीवुड लाइफ को सूत्रों ने बताया, 'खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग भारत से बाहर साउथ अफ्रीका में होने वाली थी, लेकिन उर्वशी परिवार को अकेला छोड़ बाहर जाने की इच्छुक नहीं थी.'
उर्वशी को असली पहचान टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी के से मिली थी. इसमें वह निगेटिव रोल में थीं. हालांकि इसके बाद उन्होंने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया और विनर भी बनीं.
सूत्रों ने बताया, 'उर्वशी भी काम खोज रही हैं, लेकिन मौजूदा हालत चिंताजनक हैं. ऐसे में वह अपने परिवार से दूर जाने का फैसला बिल्कुल नहीं ले सकतीं. वो भी तब जब उनका बेटा और मां यहां मुंबई में हैं.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -