पत्नी नताशा के साथ अलीबाग से मुंबई रवाना हुए वरुण धवन, देखिए शादी के बाद दोनों की पहली तस्वीरें
इस दौरान वरुण धवन मैरुन कलर की ड्रेस में दिखे तो वहीं नताशा कुर्ता औऱ प्लाजो में दिखीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNewly Wed वरुण धवन और नताशा एक दूसरे का हाथ थामें अलीबाग से निकले तो सबकी निगाहें उनपर थम गईं.
दोनों जब अलीबाग से रवाना हो रहे थे उस दौरान पैपराजी ने पोज के लिए अनुरोध किया. वरुण इस मामले में पैपराजी के फेवरेट भी हैं. वरुण और नताशा दोनों बाहर आए और पोज दिया.
शादी में जितने लोग भी शामिल हुए सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया था.
दोनों सितारों ने शादी में कुछ भी छिपाया नहीं. शादी के बाद दोनों ने बाहर आकर तस्वीरें खिंचवाईं. इसके अलावा दोनों ने सोशल मीडिया पर भी शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं.
आज भी जब वरुण और नताशा बाहर निकले तो उन्होंने कैमरे को फेस किया. (Photos- Manav Mangalani)
दोनों सितारे मास्क लगाए नज़र आए. इन तस्वीरों में आप नताशा के हाथों और पैरों में लगी मेहंदी भी देख सकते हैं.
बता दें कि 24 जनवरी को दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचा ली. उनकी शादी में परिवार के अलावा करन जौहर, मनीष मल्होत्रा जैसे वरुण के कुछ करीबी मौजूद थे.
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन आज पत्नी नताशा दलाल के साथ अलीबाग से मुंबई के लिए रवाना हो गए. शादी के बाद ये जोड़ा पहली बार कुछ इस अंदाज में नज़र आया. जब ये जोड़ा अलीबाग से रवाना हो रहा था तभी उनकी ये तस्वीरें क्लिक की गईं. देखें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -