आपको बता दें कि 24 जनवरी को कुछ करीबी लोगों की मौजूदगी में वरुण और नताशा ने जिंदगी भर साथ निभाने की कस्में खाईं. जो भी लोग इस समारोह में शामिए, सबका पहले कोरोना टेस्ट कराया गया था.
2/7
अभिनेता वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के बाद अब उनके परिवार और रिश्तेदारों ने अलीबाग से विदा लेना शुरु कर लिया है. तस्वीरों में देखिए
3/7
करन जौहर ने जो जैकेट पहना था उसकी भी काफी चर्चा हो रही है.
4/7
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और फिल्ममेकर करन जौहर भी आज सुबह ही वेन्यू से रवाना हुए.
5/7
वरुण धवन के भाई और भाभी भी यहां से रवाना हो गए.
6/7
अलीबाग से जाते समय वरुण धवन के पिता डेविड धवन और मां लाली धवन को पैपराजी ने कैमरे में कैद किया. यहां लाली धवन अपनी मेंहंदी दिखाती भी नज़र आईं.
7/7
अलीबाग से रवाना होते समय वरुण के परिवार ने पैपराजी से थैंक्यू भी कहा.