Vicky Kaushal Wedding: 9 साल के एक्टिंग करियर में विक्की कौशल ने दी 2 सुपरहिट फिल्में, असिस्टेंट डायरेक्टर से बन गए टॉप एक्टर!
Vicky Kaushal Wedding: एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ (katrina Kaif) के साथ होने जा रही शादी को लेकर चर्चाओं में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में होने जा रही है और इस हाईप्रोफाइल शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सेलिब्रिटीज का पहुंचना जारी है. बहरहाल, आज हम आपको विक्की कौशल के करियर के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए डालते हैं एक नजर…
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल ने अपना फिल्मी सफर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर से शुरू किया था. साल 2012 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में विक्की असिस्टेंट डायरेक्टर थे. इसके कुछ समय बाद अनुराग कश्यप की फिल्म ‘लव शव दे चिकन खुराना’ में विक्की ‘यंग ओमी’ के किरदार में नजर आए थे.
विक्की की पहली बतौर लीड एक्टर जो फिल्म आई थी उसका नाम ‘मसान’ (2015) था. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और विक्की को शानदार एक्टिंग के लिए कई अवार्ड्स भी मिले थे. वहीं, एक्टर 2018 में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फीट’ में भी नजर आ चुके हैं.
साल 2018 में आई फिल्म ‘राजी’ में विक्की ने एक पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर का रोल निभाया था. यह एक छोटा लेकिन सशक्त रोल था जिसे काफी नोटिस किया गया था.
इसके बाद आई राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में विक्की ने संजय दत्त के दोस्त ‘कमली’ का किरदार निभाया था. यह फिल्म सुपरहिट थी और अब तक लोग विक्की कौशल और उनके काम को सराहने लगे थे.
फिर आया साल 2019 और फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल’ की रिलीज ने विक्की कौशल को रातों रात घर-घर में पॉपुलर कर दिया. फिल्म सुपरहिट थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, इस फिल्म के लिए विक्की कौशल को नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिल चुका है. विक्की को बॉलीवुड में 9 साल का समय बीत चुका है. राजी और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में उन्होंने करियर की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्में दी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -