11 साल पहले ही Katrina kaif को दिल दे बैठे थे Vicky Kaushal, ऐसे शुरु हुई थी दोनों की लव स्टोरी
आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर…..विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इन दिनों आपस में कुछ यही बात कर रहे होंगे. दोनों के प्यार के चर्चे इन दिनों हर किसी जुबान पर है. और फिलहाल ये जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी बन गई है. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों ने भले ही चुप्पी साध रखी है. कैटरीना और विक्की दोनों ने अब तक अपने रिश्ते पर एक शब्द तक नहीं बोला है लेकिन वो कहते हैं धुआं वहीं होता है जहां आग होती है. हाल ही में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने भी दोनों के रिश्ते पर लगभग मुहर लगा ही दी. जिसके बाद कैटरीना और विक्की के रिलेशन की खबरें खूब छाईं. (फोटो - सोशल मीडिया)
दोनों के बीच नजदीकियों का सिलसिला बढ़ा कॉफी विद करण के सेट से. दरअसल, करण के टॉक शो में जब कैटरीना कैफ पहुंची थीं तो उनसे सवाल पूछा गया था कि किस एक्टर के साथ उनकी जोड़ी अच्छी रहेगी. इस सवाल के जवाब में कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल का नाम लिया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
एक्टिंग क्लास के दौरान इन्हें टास्क दिया जाता था कि कैमरा को लड़की समझकर उन्हें परफॉर्म करना होता था. तब विक्की कैमरे को कैटरीना कैफ समझकर डांस करते थे, वो भी कैटरीना कैफ के हिट गाने ‘तेरी ओर’ पर. यानि फिल्मों में आने से पहले ही विक्की कैटरीना को चाहते थे और लगता है भगवान ने उनकी सुन भी ली. (फोटो - सोशल मीडिया)
इसके बाद दोनों का पब्लिकली आमना - सामना हुआ एक अवॉर्ड शो में. जहां स्टेज पर विक्की ने कैटरीना को डायरेक्ट शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया. हालांकि ये सब मज़ाक में हो रहा था लेकिन दोनों के दिलों में घंटियां असल में बज गई. (फोटो - सोशल मीडिया)
फिर दोनों को साथ देखा जाने लगा, विक्की की कार का कैटरीना के घर के बाहर घंटों तक खड़े रहना, उनका कैटरीना के घर स्पॉट होना लोगों की आंखे और कान खड़े कर चुका था. (फोटो - सोशल मीडिया)
वैसे दोनों के रिश्ते की शरूआत भले ही कुछ साल पहले हुई हो लेकिन आपको बता दे कि विक्की कौशल तो आज से 11 साल पहले ही कैटरीना कैफ को दिल दे बैठे थे. ये बात साल 2009 की है जब विक्की एक्टिंग क्लास ले रहे थे.(फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -