Birthday Special: सुशांत से लेकर विद्या तक एकता ने इंडस्ट्री को दिए ये सितारे, यूं बनी सीरियल ‘मोगुल’
Ekta Kapoor 46th Birthday: टीवी के छोटे परदे को सिनेमा के बड़े परदे के बरक्स लाकर खड़ा करने में जिस शख्सियत का सबसे बड़ा योगदान रहा है, वो कोई और नहीं बल्कि एकता कपूर हैं. एकता को सीरियल ‘मोगुल’ कहा जाए तो गलत न होगा. हिंदी टीवी सीरियल के निर्माण में जितना काम एकता कपूर ने किया शायद ही कोई और कर पाया हो. एकता कपूर आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएकता कपूर ने छोटे परदे पर कई ऐसे लोगों को लॉन्च किया जो आज बॉलीवुड की दुनिया का बड़ा नाम बन चुके हैं. आज एकता कपूर 43 साल की हो गई हैं. ऐसे में हम आपको उन चुनिंदा कामयाब कलाकारों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें एकता ने लॉन्च किया था.
विद्या बालन: एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलिफिल्म्स ने ज़ी टेलिफिल्म्स के साथ मिलकर 1995 में कॉमेडी सीरियल 'हम पांच' शुरू किया था. इस सीरियल से एकता ने विद्या बालन को छोटे परदे पर लॉन्च किया था. ये सीरियल लगभग 4 साल चला. ‘हम पांच’ को ऑल टाइम फेवरेट कॉमेडी सीरियल्स में गिना जाता है.
सुशांत सिंह राजपूत: फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों को जीतने वाले दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत का करियर भी एकता कपूर के साथ ही शुरू हुआ था. एकता के सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत ने मानव दामोदर देशमुख का किरदार निभाया था. इस सीरियल के बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म ‘काइ पो चे’ को काफी तारीफे मिली थीं.
रोनित रॉय: रोनित रॉय उन अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने बड़े परदे से छोटे परदे का सफर तय किया है. रोनित ने साल 1992 में फिल्म ‘जान तेरे नाम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन सिनेमा उन्हें कुछ खास रास नहीं आया. बॉक्स ऑफिस पर उनकी कोई भी फिल्म कामयाब नहीं हो पाई.
बाद में रोनित रॉय को एकता कपूर की बालाजी टेलिफिल्म्स की तरफ से ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में 8 हफ्ते का कैमियो निभाने का ऑफर मिला. लेकिन शो में उनकी एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई और उनको मशहूर ‘सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर विरानी का रोल मिल गया.
प्राची देसाई: इन दिनों बॉलीवुड में अपना मुकाम बना चुकीं अभिनेत्री प्राची देसाई को भी एकता कपूर ने ही लॉन्च किया था. जी टीवी के शो ‘कसम से’ में प्राची लीड रोल में नज़र आई थीं. हालांकि इससे पहले वो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में दो दिनों का कैमियो निभा चुक थीं. इस सीरियल में उन्होंने बानी का किरदार निभाया था. फिर साल 2008 में फिल्म ‘रॉक ऑन’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था.
राजीव खंडेलवाल: अभिनेता राजीव खंडेलवाल को टीवी की दुनिया में एकता कपूर ने लॉन्च किया था. ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ के एक शो में राजीव नेगेटिव किरदार में नजर आए थे. लेकिन बाद में बालाजी टेलिफिल्म्स ने उन्हें सीरीयल ‘कहीं तो होगा’ में लीड रोल दिया.
राजीव आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक पर उनकी अदाकारी को सराहा जाता है. उन्होंने फिल्म ‘आमिर’ से अपने सिनेमाई करियर की शुरूआत की थी.
ये तो महज़ कुछ नाम हैं. एकता कपूर ने और भी कई ऐसे सितारों की चमक बढ़ाई है जो इस चकाचौंध भरी दुनिया में खुद के लिए जगह की तलाश कर रहे थे. एकता ने छोटे परदे के कई कलाकारों को बड़े परदे पर भी मौका दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -