विनोद मेहरा ने एक दो नहीं बल्कि की थीं तीन-तीन शादियां, Rekha को तो देखते ही मारने दौड़ीं थीं उनकी मां!
बॉलीवुड के लीजेंड्री कलाकारों में से एक रहे दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विनोद ने तीन शादियां की थीं और यह तीनों ही सफल नहीं हुई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविनोद की पहली शादी उनकी मां की मर्ज़ी की लड़की मीना ब्रोका से हुई थी. हालांकि, इस शादी से विनोद खुश नहीं थे और उन्हें एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी से प्यार हो गया था.
ख़बरों की मानें तो 1980 में विनोद ने पहली वाइफ को तलाक देकर बिंदिया से शादी कर ली थी. हालांकि, यह शादी सिर्फ चार साल चल पाई थी. विनोद को छोड़ बिंदिया ने घर से भागकर फिल्ममेकर जे.पी दत्ता से शादी कर ली थी. ऐसे में विनोद फिर एक बार अकेले रह गए थे.
इसके बाद विनोद की लाइफ में आई एक्ट्रेस रेखा. कहते हैं रेखा से शादी करके जब विनोद उन्हें अपने घर लेकर गए तो उनकी मां रेखा को मारने दौड़ी थीं.
ख़बरों की मानें तो विनोद मेहरा और रेखा का रिश्ता भी काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा और दोनों के रास्ते आगे चलकर जुदा हो गए . बताते चलें कि महज 45 साल की उम्र में विनोद मेहरा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -