एक्सप्लोरर
Virat Kohli Anushka Sharma Anniversary: विराट कोहली के साथ रहकर अनुष्का की हर मुस्कान में होती है अलग बात, तस्वीरें करती हैं सब कुछ बयां
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/54c2f7585bfe5e93ac66ab68535b6e32_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विराट कोहली अनुष्का शर्मा (फाइल फोटो)
1/8
![Virat Kohli Anushka Sharma 4th wedding anniversary: टीम इंडिया के कप्तान रहे विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने आज ही के दिन चार साल पहले शादी की थी. दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को इटली (Italy) में करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी की थी. विरुष्का (Virushka) के बारे में एक खास बात ये है कि ये जोड़ी बॉलीवुड (Bollywood) और क्रिकेट जगत के बेमिसाल बॉन्ड को दिखाती है. अनुष्का जब भी विराट के साथ रैंडम पोज देती है तो उनकी स्माइल कुछ और ही बयां करती है. तो चलिए स्लाइड के जरिए देखते है इस जोड़ी की कुछ खास रैंडम क्लिक्स-](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/e5a895a0905d424eda77429d0f7e4326c44a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Virat Kohli Anushka Sharma 4th wedding anniversary: टीम इंडिया के कप्तान रहे विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने आज ही के दिन चार साल पहले शादी की थी. दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को इटली (Italy) में करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी की थी. विरुष्का (Virushka) के बारे में एक खास बात ये है कि ये जोड़ी बॉलीवुड (Bollywood) और क्रिकेट जगत के बेमिसाल बॉन्ड को दिखाती है. अनुष्का जब भी विराट के साथ रैंडम पोज देती है तो उनकी स्माइल कुछ और ही बयां करती है. तो चलिए स्लाइड के जरिए देखते है इस जोड़ी की कुछ खास रैंडम क्लिक्स-
2/8
![5 नवंबर 2021 को विराट कोहली अपना जन्मदिन अपनी पत्नी अनुष्का के साथ मना रहे थे. इस मौके पर अनुष्का ने अपने परफेक्ट हसबंड के लिए लंबा सा कैप्शन दिया था. वहीं इस रैंडम क्लिक में आप देख सकते हैं दोनों ही लवबर्ड्स एक दूसरे को गले लगाते हुए कैसे हंस रहे हैं, इसी से पता चलता है कि अनुष्का विराट के साथ एक दोस्ती वाला बॉन्ड भी शेयर करती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/2e8c9e3dd82318efe38cac89506115000cfbb.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
5 नवंबर 2021 को विराट कोहली अपना जन्मदिन अपनी पत्नी अनुष्का के साथ मना रहे थे. इस मौके पर अनुष्का ने अपने परफेक्ट हसबंड के लिए लंबा सा कैप्शन दिया था. वहीं इस रैंडम क्लिक में आप देख सकते हैं दोनों ही लवबर्ड्स एक दूसरे को गले लगाते हुए कैसे हंस रहे हैं, इसी से पता चलता है कि अनुष्का विराट के साथ एक दोस्ती वाला बॉन्ड भी शेयर करती है.
3/8
![क्वारंटाइन में जहां सभी अपने घरों में कैद होकर पैनिक हो रहे थे, वहीं ये कपल दुनिया को बता रहा था कि घर पर कैसे आप मस्ती कर सकते हैं. इस दौरान अनुष्का विराट की हेयरकटिंग करते हुए नजर आ रही थी. मानना पड़ेगा विराट भी कुछ कम लकी नहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/7d63f2e7e8db8f9a8d2b504852c135e1f8b20.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
क्वारंटाइन में जहां सभी अपने घरों में कैद होकर पैनिक हो रहे थे, वहीं ये कपल दुनिया को बता रहा था कि घर पर कैसे आप मस्ती कर सकते हैं. इस दौरान अनुष्का विराट की हेयरकटिंग करते हुए नजर आ रही थी. मानना पड़ेगा विराट भी कुछ कम लकी नहीं हैं.
4/8
![इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एकसाथ फैमिली टाइम भी एंज्वॉय करते हैं. तस्वीर में अनुष्का की हंसी साफ देखी जा सकती है, वहीं विराट भी अनुष्का की तरफ देखते हुए स्माइल करते नजर आ रहे है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/d1decefba5dc67055896a5b681361da248c17.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एकसाथ फैमिली टाइम भी एंज्वॉय करते हैं. तस्वीर में अनुष्का की हंसी साफ देखी जा सकती है, वहीं विराट भी अनुष्का की तरफ देखते हुए स्माइल करते नजर आ रहे है.
5/8
![इस तस्वीर को देखकर लगता है जैसे ये कपल किसी डिनर डेट पर गया था. क्योंकि तस्वीर के बैकग्राउंड में टेबल और वाइन ग्लासेस रखे हुए है, वहीं अनुष्का शर्मा अपने पति कोहली को टाइट हग करते हुए किस करती नजर आती हैं. इस रैंडम क्लिक में विराट की खुशी भी साफ देखी जा सकती है, जैसे वो अनुष्का को कहीं जाने नहीं देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/9da59c5283e4bf60173c7a583352889b10a27.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीर को देखकर लगता है जैसे ये कपल किसी डिनर डेट पर गया था. क्योंकि तस्वीर के बैकग्राउंड में टेबल और वाइन ग्लासेस रखे हुए है, वहीं अनुष्का शर्मा अपने पति कोहली को टाइट हग करते हुए किस करती नजर आती हैं. इस रैंडम क्लिक में विराट की खुशी भी साफ देखी जा सकती है, जैसे वो अनुष्का को कहीं जाने नहीं देंगे.
6/8
![कहते हैं जब कोई खुलकर हंसता है तो उसकी आंखे बंद सी हो जाती है. विराट अनुष्का की ये तस्वीर यही बयां करती हैं कि अनुष्का विराट के साथ कितनी ज्यादा खुश हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/f6fc4cade661d96f4f2d03de39e828f091118.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कहते हैं जब कोई खुलकर हंसता है तो उसकी आंखे बंद सी हो जाती है. विराट अनुष्का की ये तस्वीर यही बयां करती हैं कि अनुष्का विराट के साथ कितनी ज्यादा खुश हैं.
7/8
![विराट और अनुष्का दोनों ही अपने प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेकफुल हस्ती बन चुके हैं. लेकिन रियल लाइफ में दोनों ही काफी फनी और मस्ती मूड में रहना पसंद करते है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/b4660c7b96de1150fc4058f90f5d21d32bd24.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विराट और अनुष्का दोनों ही अपने प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेकफुल हस्ती बन चुके हैं. लेकिन रियल लाइफ में दोनों ही काफी फनी और मस्ती मूड में रहना पसंद करते है.
8/8
![विराट अनुष्का दोनों अलग प्रोफेशन में हैं लेकिन फिर भी खास मौकों पर टाइम निकाल ही लेते हैं. इस कपल को अक्सर कही न कही घूमते हुए जरूर देखा जाता है. लगता है 2 साल की डेटिंग के वक्त ही विराट समझ गए थे कि यही उनकी एंडवेंटर गर्ल बनेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/b09d649479bef73a55318f3e9771184c805f1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विराट अनुष्का दोनों अलग प्रोफेशन में हैं लेकिन फिर भी खास मौकों पर टाइम निकाल ही लेते हैं. इस कपल को अक्सर कही न कही घूमते हुए जरूर देखा जाता है. लगता है 2 साल की डेटिंग के वक्त ही विराट समझ गए थे कि यही उनकी एंडवेंटर गर्ल बनेगी.
Published at : 11 Dec 2021 08:38 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion