Virat Anushka Romance: शादी के बाद भरी महफिल में KISS से लेकर विराट-अनुष्का के बेडरूम कोजी रोमांस तक, कपल की ये बेहद रोमांटिक तस्वीरें हुई हैं वायरल
Virat Kohli Anushka Sharma Romance: क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की जोड़ी दुनिया भर में मशहूर है. ये स्टार कपल आज अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहा है. ऐसे में हम विराट अनुष्का (Virat Anushka) की कुछ ऐसी रोमांटिक तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो इस कपल को फैंस के बीच कहीं ज्यादा मशहूर बनाती हैं. आगे कि स्लाइड्स में देखिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का ये रोमांस.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुष्का शर्मा ने आज ही के दिन चार साल पहले शादी की थी. दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी की थी.
विरुष्का के बारे में एक खास बात ये है कि ये जोड़ी बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के बेमिसाल बॉन्ड को दिखाती है. अनुष्का जब भी विराट के साथ रैंडम पोज देती है तो उनकी स्माइल कुछ और ही बयां करती है.
विराट अनुष्का की जोड़ी की सबसे खास बात ये है कि दोनों हर कदम पर एक दूसरे के साथ खड़े दिखाई देते हैं और पूरी तरह से सपोर्ट करते हैं.
इसके साथ ही ये कपल इवेंट से लेकर स्टेडियम तक एक दूसरे के प्रति प्यार जाहिर करने का कोई मौका हाथ से फिसलने नहीं देता है.
शादी से पहले अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को विक्ट्री वॉक में ज्वाइन किया था. इस दौरान मैदान से विराट अनुष्का का जबरदस्त अंदाज खूब वायरल हुआ था.
शादी के बाद विराट अनुष्का की ये बेडरूम सेल्फी भी खूब वायरल हुई थी. इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर किया था.
वहीं अनुष्का शर्मा अपने पति कोहली को टाइट हग करते हुए किस करती नजर आती हैं.
विराट अनुष्का की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहती हैं. शादी के दौरान भी दोनों पूरी तरह से एक दूसरे में खोए दिखाई दे रहे थे.
कहते हैं जब कोई खुलकर हंसता है तो उसकी आंखे बंद सी हो जाती है. विराट अनुष्का की ये तस्वीर यही बयां करती हैं कि अनुष्का विराट के साथ कितनी ज्यादा खुश हैं.
विराट और अनुष्का दोनों ही अपने प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेकफुल हस्ती बन चुके हैं. लेकिन रियल लाइफ में दोनों ही काफी फनी और मस्ती मूड में रहना पसंद करते है.
विराट अनुष्का दोनों अलग प्रोफेशन में हैं लेकिन फिर भी खास मौकों पर टाइम निकाल ही लेते हैं.
इस कपल को अक्सर कही न कही घूमते हुए जरूर देखा जाता है. लगता है 2 साल की डेटिंग के वक्त ही विराट समझ गए थे कि यही उनकी एंडवेंटर गर्ल बनेगी.
प्रेग्नेंसी के दौरान भी विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा का पूरा ख्याल रखा है. पूरा प्रेग्नेंसी टाइम दोनों से एक दूसरे के साथ ही स्पेंड किया है.
वहीं अब शादी के बाद भी ये दोनों अपना पूरा समय बेटी को ही दे रहे हैं. विराट जहां मैच और पिच पर एक्टिव हैं तो वहीं अनुष्का विराट के साथ ही बेटी वामिका की परवरिश कर रही है.
स्टार पार्टीज हो या फिर कोई इवेंट विराट अनुष्का की जोड़ी हर जगह ही परफेक्ट कपल गोल्स देती दिखाई देती है.
पति विराट कोहली को किस करते अनुष्का की ये तस्वीर प्रेग्नेंसी के दिनों की है जिसे इस कपल के फैंस खूब पसंद करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -