Photo Gallery: विराट और अनुष्का शर्मा ने किया प्रेग्नेंसी का एलान, तस्वीरों में देखिए दोनों का अबतक का सफर
लॉकडाउन के दौरान विराट और अनुष्का का ऐसा रूप भी दिखा, जहां दोनों एक-दूसरे के साथ कुछ इस तरह अपने प्यार और साथ का इजहार करते दिखे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 27 अगस्त 2020 को एलान किया कि अनुष्का प्रेग्नेंट हैं और वह जनवरी 2021 में अपने पहले बच्चे के आने की उम्मीद कर रहे हैं. दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसी फोटो के साथ इस खुशखबरी का एलान किया.
लॉकडाउन के दौरान विराट और अनुष्का अपने किसी रिश्तेदार के घर में रुक गए थे. कुछ वक्त तक दोनों यहीं रहे और उसके बाद वह अपने घर लौटे थे.
दोनों को ही जानवरों और खासकर कुत्तों से बेहद लगाव है. दोनों अक्सर अपने पालतू कुत्ते के साथ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहे हैं. हालांकि कुछ वक्त पहले ही विराट के कुत्ते ब्रूनो की मौत हो गई थी. अनुष्का ने इसी तस्वीर के साथ उसे याद किया.
पिछले साल ही दोनों शादी की दूसरी सालगिरह पर स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाने गए थे, जहां उन्होंने अच्छा वक्त गुजारा था. वहीं बॉलीवुड के दो और सुपरस्टार जोड़े मौजूद थे. इस दौरान विराट-अनुष्का ने सैफ अली खान-करीना कपूर और वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड के साथ एक पार्टी में शिरकत की.
दिसंबर 2017 में विराट और अनुष्का ने अपने रिश्ते को आधिकारिक नाम दे दिया. दोनों ने अपने परिवारवालों और करीबियों और की मौजूदगी में इटली के एक दूर-दराज के टूरिस्ट प्लेस में बने आलीशान रिजॉर्ट में शादी की रस्मों को पूरा किया. दोनों ने इसके बाद भारत लौटने पर दिल्ली और मुंबई में अलग-अलग रिसेप्शन भी दिया.
विराट और अनुष्का पहली बार 2012-13 में एक-दूसरे के करीब आए थे. एक शैम्पू के एड की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी और फिर दोनों एक रिश्ते में बंध गए. अनुष्का को कई बार भारतीय टीम के मैचों के दौरान स्टेडियम में देखा भी गया.
लॉकडाउन के दौरान ही क्योंकि देशभर में सलून बंद थे, इसलिए विराट ने अनुष्का को ही अपना हेयर स्टाइलिस्ट बना दिया. विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अनुष्का उनके बाल काटती दिखीं.
शादी के बाद से ही दोनों मुंबई में ही रह रहे हैं. यहां दोनों ने एक हाई राइज बिल्डिंग में आलीशान घर खरीदा और इसी घर में दोनों सुपरस्टार पति-पत्नी रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -