Virat Kohli ने जाहिर की अधूरी ख्वाहिश, बोले काश बेटी Vamika को मेरे पिता देख पाते, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं
क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इसी साल पेरेंट्स बने हैं. अनुष्का ने प्यारी सी परी वामिका को जन्म दिया है. वामिका के जन्म के बाद से ही वो सुर्ख़ियों में हैं इसकी बड़ी वजह है कि अब तक विराट और अनुष्का ने अपनी बिटिया का चेहरा किसी को नहीं दिखाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट और अनुष्का का मानना है कि जब तक उनकी बेटी इतनी बड़ी नहीं हो जाती कि सब बातों को समझने लगे तब तक वो अपनी बेटी का चेहरा सोशल मीडिया पर नहीं दिखाएंगे.
इस बीच खबर है कि विराट ने इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में क्रिकेटर ने अपने स्वर्गीय पिता, मां और वाइफ अनुष्का शर्मा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं.
विराट कोहली ने इस इंटरव्यू में यह माना कि कभी कभी वो सोचते हैं कि यदि उनके पिता जीवित होते तो वामिका को देखकर कितना खुश होते.असल में विराट से दिनेश ने सवाल किया था कि, ‘आप अपने पिता को मिस करते ही होंगे और वो वामिका को भी नहीं देख सके, इस पर आपका क्या कहना है’. इस सवाल के जवाब में विराट ने कहा, ‘वामिका को लेकर मैंने अपनी मां के चेहरे पर ख़ुशी देखी है. ऐसे में कई बार आप सोच में पड़ जाते हैं कि यदि पापा होते तो कितना खुश होते’.
आपको बता दें कि साल 2006 में विराट कोहली के पिता का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था.इस इंटरव्यू के दौरान विराट ने अनुष्का के साथ उनकी पहली मुलाकात के बारे में भी बात की है. विराट ने बताया कि अनुष्का से उनकी पहली मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी और इस दौरान उन्होंने एक चुटकुला सुनाया था जो अनुष्का को उतना पसंद नहीं आया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -