एक्सप्लोरर
ब्रेकअप के सालों बाद, जब अवार्ड फंक्शन में हुआ Aishwarya-Vivek का आमना-सामना, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन!
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/27215648/ed672ba0-ac8e-4a13-8e43-60333bb31b32.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/5
![विवेक स्टेज पर जितनी देर मौजूद रहे, एक्ट्रेस इधर-उधर ही देखती रहीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या, विवेक से नजरें चुराने के लिए कभी अपने बगल में बैठे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से बात करती तो कभी आगे-पीछे देखती रहीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/27215724/826309-002-v.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विवेक स्टेज पर जितनी देर मौजूद रहे, एक्ट्रेस इधर-उधर ही देखती रहीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या, विवेक से नजरें चुराने के लिए कभी अपने बगल में बैठे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से बात करती तो कभी आगे-पीछे देखती रहीं.
2/5
![एक्ट्रेस अपने अतीत को अपनी नजरों के ठीक सामने देख रहीं थीं, समझा जा सकता था कि ऐश्वर्या नहीं चाहती थीं कि वह विवेक को फेस करें. चूंकि ऐश्वर्या अपने ससुर अमिताभ के साथ आगे की रो में ही बैठी थीं, ऐसे में विवेक को अवॉयड करना और भी मुश्किल होता जा रहा था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/27215704/00f844cc-6e03-40e8-9635-058a4d7315c4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस अपने अतीत को अपनी नजरों के ठीक सामने देख रहीं थीं, समझा जा सकता था कि ऐश्वर्या नहीं चाहती थीं कि वह विवेक को फेस करें. चूंकि ऐश्वर्या अपने ससुर अमिताभ के साथ आगे की रो में ही बैठी थीं, ऐसे में विवेक को अवॉयड करना और भी मुश्किल होता जा रहा था.
3/5
![एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहीं हैं. सलमान खान के साथ चले अफेयर और फिर ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या की लाइफ में विवेक ओबेरॉय की एंट्री हुई थी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/27215648/ed672ba0-ac8e-4a13-8e43-60333bb31b32.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहीं हैं. सलमान खान के साथ चले अफेयर और फिर ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या की लाइफ में विवेक ओबेरॉय की एंट्री हुई थी.
4/5
![आज के आर्टिकल में हम आपको विवेक और ऐश्वर्या से जुड़े एक वाकये के बारे में बताएंगे जो इनके ब्रेकअप के काफी समय बाद घटा था. यह पूरा मामला एक अवार्ड फंक्शन का है जिसमें विवेक और ऐश्वर्या के साथ ही अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे. खबरों की मानें तो यहां तक सबकुछ ठीक था लेकिन जैसे ही विवेक को स्टेज पर बुलाया गया तो ऐश्वर्या के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/27215631/9010c18a-dfac-4b16-9f2d-05d66ee8fbde.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज के आर्टिकल में हम आपको विवेक और ऐश्वर्या से जुड़े एक वाकये के बारे में बताएंगे जो इनके ब्रेकअप के काफी समय बाद घटा था. यह पूरा मामला एक अवार्ड फंक्शन का है जिसमें विवेक और ऐश्वर्या के साथ ही अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे. खबरों की मानें तो यहां तक सबकुछ ठीक था लेकिन जैसे ही विवेक को स्टेज पर बुलाया गया तो ऐश्वर्या के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं.
5/5
![हालांकि, यह रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका था और आखिरकार ऐश्वर्या ने विवेक को भी अलविदा कह दिया और बच्चन परिवार का दामन थाम लिया था और अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/27215615/b396a2e9-15fb-4960-a191-e9226af02ce5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, यह रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका था और आखिरकार ऐश्वर्या ने विवेक को भी अलविदा कह दिया और बच्चन परिवार का दामन थाम लिया था और अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)