एक्सप्लोरर
हुस्न एक अदाएं अनेकः जैकेट को कमर पर बांध जिम में खूब पसीना बहाकर निकलीं Malaika Arora के स्टाइल से बढ़ा पारा

मलाइका अरोड़ा
1/5

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) स्टाइल आइकन हैं और इस बात में कोई दो राय नहीं. इस बात का सबूत तब तब मिल जाता है जब जब मलाइका घर से निकलती हैं. अब चाहे वो किसी पार्टी में जाने के लिए निकलें या फिर रेगुलर जिम एक्सरसाइज के लिए.
2/5

आज जिम जाते हुए जब मलाइका को स्पॉट किया गया था तो वो कुछ इस अंदाज में नजर आई थीं लेकिन जब एक्सरसाइज करके वो लौटीं तो उनका अंदाज बदला बदला नजर आया.
3/5

यूं तो मलाइका जब भी जिम या योगा सेंटर के लिए निकलती हैं तो वो सुर्खियां बटोरती ही हैं. उनका जिम लुक हमेशा ही उन्हें स्पेशल बनाता है लेकिन आज जिस अंदाज में मलाइका दिखीं उसे देख लोगों की सांसे अटक गईं.
4/5

व्हाइट शॉर्ट्स, ब्लैक स्पोर्ट्स वियर टॉप और जैकेट को कमर से बांधकर अपने घर की बिल्डिंग के नीचे मलाइका को आज स्पॉट किया गया.
5/5

हुस्न की मलिका के कितने रंग हैं ये तो कोई नहीं जानता क्योंकि इनके स्टाइल में नित नया तड़का लगता रहता है. सुबह कुछ और तो शाम को कुछ और. मलाइका के वॉर्डरोब में झांकने की इच्छा तो हर लड़की में जरूर होगी. क्योंकि मलाइका को इतना स्टाइलिश बनाने में उनके वॉर्डरोब की सबसे बड़ी भूमिका है.
Published at : 05 Jul 2021 07:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion