Noor Us Sabah Palace: 'बाबा निराला' के इस 'आश्रम' में मेहमान बनकर रुक सकते हैं आप! बस खर्च करने होंगे इतने पैसे
'आश्रम' में बॉबी देओल ने एक ढोंगी बाबा के रोल में दिखे थे. एक्टर ने इस रोल को इतना बखूबी निभाया कि हर कोई उनकी एक्टिंग का कायल हो गया. वहीं सीरीज की शूटिंग मध्यप्रदेश के भोपाल के आलीशान नूर अस सबा पैलेस में हुई थी. जो बहुत देखने में बहुत ही शानदार था. तो अगर आप भी इस पैलेस में रहने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि यहां रहने के लिए आपको कितनी कीमत चुकानी होगी........
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनूर अस सबा पैलेस बहुत ही बड़ा और सुंदर है जो 18 एकड़ में फैला हुआ है. इसका निर्माण नवाब हमीदुल्लाह खान ने 1920 के दशक में अपनी बेटी आबिदा के लिए करवाया था. हालांकि अब इस महल पैलेस को होटल में तब्दील कर दिया गया है.
इसके अलावा पैलेस में एक बड़ा सा गार्डन भी बनाया गया. जिसमें फ्रेश एयर के लिए कई तरह के पेड़-पौधे लगाए गए.
इस लग्जरी होटल में पर्यटकों को आलीशान कमरे के साथ-साथ चीनी रेस्तरां की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं.
पैलेस के कमरे भी काफी स्पेशियस है. जिन्हें पुराने जामने वाला शाही लुक दिया गया है. इसमें आपको पर्दे से झूमर तक सब लगा हुआ दिखाई देगा.
वहीं बात करें होटल के किराए की तो ऑफ सीजन में इसके कमरे का एक रात का किराया 7000 रुपये से शुरू होता हैं और 10,000 रुपये तक जाता हैं. जिसमें आपको ब्रेकफास्ट फ्री दिया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -