Web Series: कॉमेडी, सस्पेंस और रोमांस से भरपूर हैं ये 6 वेब सीरीज, हर सीरीज में मिलेगा तीनों फ्लेवर्स का जोरदार तड़का
एकता कपूर (Ekta Kapoor ) की वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful 3) सीजन 3 एम एक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज को पहले सीजन से ही काफी अच्छा रिस्पॉ़न्स मिला है. इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और सोनिया राठी (Sonia Rathi) नजर आए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहनी ट्रैप के बारे में आपने सुना होगा, यहां देख लीजिए. भारत-पाकिस्तान की दुश्मनी और पड़ोसी द्वारा लगातार आतंक को शह देने के पुराने सिने-कथानकों के बीच लाहौर कॉन्फिडेंशियल (Lahore Confidential) एक नया एंगल दिखाती है. हालांकि निर्माता-निर्देशक इसकी अधिक गहराई में नहीं गए और उन्होंने बातों को फिल्मी ही बनाए रखा. फिर भी यह रोचक है.
मनोज बाजपेई (Manoj Bajpayee) की स्पेशल सीरीज द फैमिली मैन (The Family Man) का दूसरा सीजन भी काफी हिट साबित हुआ. अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक ऐसे रॉ एजेंट की कहानी को दिखाया गया है जिसके परिवार वालों को ही उसके काम का अता पता नहीं. क्राइम थ्रिलर इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
हेलो (Hello), रोमांस और बोल्डनेस के तड़के से भरा है हेलो का सीजन 3.
फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl On the Train) की हॉलीवुड फिल्म को बॉलीवुड अंदाज में बनाया और गाने भी डाले गए. परिणीति चोपड़ा ने मेहनत तो की है मगर किरदार की सहजता को अपने अंदर पैदा नहीं कर सकीं. लेकिन इसके बावजूद आप फिल्म को देख सकते हैं.
'मिर्जापुर' के मुन्ना भैया की 'शुक्राणु' (Shukranu) फुल कॉमेडी से भरी है, यह एक वेब फिल्म है, जिसमें अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दिव्येंदु शर्मा ने दर्शकों को सरप्राइज किया है. इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस श्वेता बसु और शीतल ठाकुर ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से धमाल मचा दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -