Little Things 4: लिटिल थिंग्स के 'ध्रुव' और 'काव्या' है रीयल लाइफ मॉर्डन कपल, इन 6 बातों को देखकर आपको भी हो जाएगा यकीन
Little Things 4: नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेबसीरीज 'लिटिल थिंग्स' (Little Things) लोगों को काफी पसंद आ रही हैं क्योंकि इसमें नए जमाने के प्यार को दिखाया गया है, जिसमें लड़का और लड़की सिर्फ 'बाबू-शोना' करते नहीं दिखाई देते. ये कहानी ध्रुव और काव्या नाम के दो किरदारों की है जो एक मॉर्डन कपल हैं. उन्हें देखकर आपको शहरी कपल्स की रीयल लाइफ ताजा हो जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सीरीज में ध्रुव का किरदार ध्रुव सहगल और काव्या का किरदार मिथिला पालकर ने निभाया है. बालकनी में दोनों का आधी रात तक बैठना और संडे की सुबह अच्छे खाने की तलाश उनके रिश्ते की बेहतरीन चीज है.
इस शो में दोनों किसी आदर्श कपल की तरह नहीं रहते, कई बार कुछ बातों को लेकर दोनों के बीच बहस होती है और फिर वो अपनी समस्या का हल भी कर लेते हैं.
कई बार दोनों के बीच किचन में खड़े होकर भी डिस्कशन होते देखा जाता है. हम कह सकते हैं कि आप अपना क्वालिटी टाइम कुछ अजीब जगहों पर भी निकाल सकते हैं.
ध्रुव और काव्या कई बार एक दूसरे से अलग राय रखते हैं वो एक दूसरे से काफी अलग भी है लेकिन फिर भी आपसी मुद्दों पर बात करते हैं और उन्हें सुलझाने की कोशिश करते हैं.
लिटिल थिंग्स लॉन्ग डिस्टेंस लव स्टोरी है. कम उम्र में एक अपार्टमेंट को शेयर करने से लेकर किस तरह वो वयस्क होने पर अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाते हैं वो काबिले तारीफ हैं.
ध्रुव और काव्या के रिलेशनशिप में सबसे अच्छी बात ये है कि दोनों को देखकर ये पता नहीं चलता कि कौन अपने रिश्ते में कितना आजाद है. वो एक दूसरे प्यार करते हैं और इसमें आने वाली परेशानियों के बीच खुद को समझने की कोशिश करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -