Kota Factory Season 2 से लेकर Jungle Cruise तक, जानें इस वीकेंड रिलीज हो रही हैं कौन सी फिल्में और सीरीज
‘कोटा फैक्ट्री’ या ‘जंगल क्रूज’, ‘सनी’ या ‘फाउंडेशन’ इस वीकेंड टीवी देखने के लिए बहुत से ऑप्शंस हैं. बस अपनी च्वॉइस के हिसाब से पिक करें फेवरेट टीवी सीरियल या मूवी. ये सीरियल्स अलग-अलग ओटीटी पर एवेलेबल हैं. इसके साथ ही कुछ मूवीज़ हैं जिन्हें देखने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना पड़ेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘कोटा फैक्ट्री सीजन टू’ इस समय नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. पहले सीजन की ही तरह इसके दूसरे सीजन को भी खूब पसंद किया जा रहा है. टीवीएफ की बाकी सीरीज की तरह इसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, खासकर जीतू भैया को.
‘सनी’ एक मलयालम फिल्म है, जिसे भी अमेजन प्राइम वीडियो पर ही देखा जा सकता है. इसमें जयसूर्या एक ऐसा कैरेक्टर प्ले कर रहे हों जिसने जीवन में सबकुछ खो दिया है. इस हालत में वो केरला से दुबई जाता है.
‘पार्म स्प्रिंग’ इस लिस्ट का अगला नाम है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी है. इस फिल्म में एंडी सैमबर्ग और क्रिस्टिन मिलियोटी का मेन रोल है. ये समय के लूप में फंस जाते हैं और उन्हें वही दिन बार-बार जीना होता है.
‘फाउंडेशन’ इस लिस्ट में दूसरा नाम है. ये एक साइंस फिक्शन है और इस तरह का टेस्ट रखने वालों को यह काफी पसंद आएगी. इसे एप्पल टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है.
‘रमन आंडलुम रावणन आंदालुम’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. इसमें इसमें राम्या पांडियन, मिथुन मनिकम और वाणी भोजन प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
‘जंगल क्रूज’ मूवी में ड्वेन जॉनसन और एमिली ब्लंट मुख्य भूमिकाओं में हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही यह फिल्म रिलीज हुई है. ये एक मजेदार, कैंपी फिल्म है जिसका आप परिवार के साथ आनंद ले सकते हैं. ये डिजनी की थीम पार्क की सवारी पर आधारित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -