एक्सप्लोरर
OTT Release Of The Week: ओटीटी पर इस हफ्ते मचने वाला है भौकाल, रिलीज होंगी ये फिल्में और बेव सीरीज

ओटीटी वेब सीरीज
1/8

OTT Web Series Release: कोरोनाकाल में दर्शकों को एंटरटेन करने का जिम्मा ओटीटी ने उठा लिया है. दर्शकों को हर दिन कुछ नया परोसा जा रहा है. इस हफ्ते दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हाऊ आई मेट योर फादर (How I Met Your Father), टू हॉट टू हैंडल (Too Hot To Handle Season 3), भौकाल 2 (Bhaukaal Season 2) जैसी वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं.
2/8

द रॉयल ट्रीटमेंट (The Royal Treatment) नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी को रिलीज होगी. इसके ट्रेलर को फैंस ने खूब पसंद किया था.
3/8

अनपॉज्ड- नया सफर (Unpaused Naya Safar) में पांच हिंदी शॉर्ट फिल्में देखने को मिलेंगी. 21 जनवरी को ये अमेजन प्राइम पर 240 से अधिक देशों में रिलीज होगा.
4/8

क्राइम ड्रामा सीरीज ओजार्क सीजन 4 (Ozark Season 4) को दो भागों में रिलीज किया जाएगा. पहला पार्ट 21 जनवरी 2022 को रिलीज होगा.
5/8

एमएक्स प्लेयर (MX Player) की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक मानी जाने वाली भौकाल (Bhaukaal New Season) का नया सीजन 20 जनवरी को रिलीज होने वाला है. भौकाल सीजन 2 (Bhaukaal Season 2) में एक बार फिर से मोहित रैना (Mohit Raina) एसपी सिकेरा की भूमिका में जनर आएंगे.
6/8

नेटफ्लिक्स (Netflix) पर टू हॉट टू हैंडल सीजन 3 (Too Hot To Handle Season 3) भी 19 जनवरी को दस्तक देने के लिए तैयार है.
7/8

हिलेरी डफ का शो हाई आई मेट योर फादर (How I Met Your Father) 19 जनवरी को डिज्नी हॉस्टार पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.
8/8

36 फार्महाउस (36 Farm House) जी 5 पर 21 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. ये एक फैमिली कॉमिक ड्रामा है.
Published at : 18 Jan 2022 11:49 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion