आप भी हैं Khakee - The Bihar Chapter के फैन, तो ये क्राइम थ्रिलर्स भी आएंगी आपको पसंद, यहां देखें लिस्ट
खाकी: द बिहार चैप्टर - नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही 'खाकी: द बिहार चैप्टर' वेब सीरीज में बिहार की गुंडाराज की कहानी दिखाई गई है. बता दें कि ये बिहार काडर के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा की किताब 'बिहार डायरीज' पर आधारित है.जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. अगर आप ऐसी ही वेब सीरीज के फैन हैं तो नीचे पूरी लिस्ट दी गई है...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभौकाल – ये सीरीज यूपी काडर के आईपीएस नवनीत सिकेरा की लाइफ पर बनाई गई है. जिसमें आपको मुजफ्फरनगर के अपराधियों के खात्मे की कहानी देखने को मिलेगी. इस सीरीज में मोहित रैना, सिद्धांत कपूर, प्रदीप नाग, गुल्की जोशी, अजय चौधरी, बिक्रमजीत कंवरपाल और बिदिता बाग जैसे दिग्गज कलाकारों ने बेहतरीन एक्टिंग की है. जो आपको जरूर पसंद आएगी. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं.
द फैमिली मैन – मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' एक थ्रिलर एक्शन-ड्रामा सीरीज है. जिसने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. इसमें आप श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाने में संघर्ष करते हुए देखेंगे. इस वेब सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
दिल्ली क्राइम – ये सीरीज दिल्ली के निर्भया कांड की खौफनाक कहानी पर आधारित है. जिसे 48वें एमी पुरस्कारों में बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसमें आपको शेफाली शाह,रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन और राजेश तेलंग जैसे कलाकारों का काम देखने को मिलेगा. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
पाताल लोक – लॉकडाउन में रिलीज हुई इस फिल्म ने ओटीटी पर काफी धमाल मचाया था. सीरीज में जयदीप अहलावत के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसकी कहानी एक पुलिस वाले हाथीराम चौधरी जिसकी भूमिका जयदीप अहलावत ने निभाई थी उसपर आधारित है. ये सीरीज आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
आरण्यक – फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस वेब सीरीज से ओटीटी पर डेब्यू किया था. इसमें वो एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाती दिखाई देंगी. ये सारीज काफी अनोखी और दिलचस्प है जिसे आप काफी एंजॉय करेंगे. बता दें कि वेब सीरीज की कहानी का केंद्र हिमाचल प्रदेश के एक कस्बे सिरोना की है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -