एक्सप्लोरर
The Crown Season 5: विवादों में घिरी है नेटफ्लिक्स की ये सीरीज, जानिए किसने निभाया कौन सा किरदार ?
The Crown Season 5: 'द क्राउन' नेटफ्लिक्स की बेहद चर्चित और उम्दा फिक्शन सीरीज में से एक है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसमें कौन किसका किरदार निभा रहा है.

जानिए द क्राउन सीजन-5 में कौन किस किरदार में है
1/6

प्रिंसेज डायना के किरदार में दिखेंगी एलिजाबेथ डेबिकी - इससे पहले सीरीज में एम्मा कॉरिन प्रिंसेज डायना के किरदार को लेकर तारीफ बटोर चुकी हैं. लेकिन इस बार पांचवे सीजन के लिए एलिजाबेथ डेबिकी को चुना गया है. वो इससे पहले 'द ग्रेट गेट्सबाय' और 'द नाइट मैनेजर' के जरिए दर्शकों में अपनी पहचान बना चुकी हैं.
2/6

जोनाथन प्राइस निभाएंगे प्रिंस फिलिप का किरदार - नेटफ्लिक्स की फिल्म द टू पोप्स में शानदार एक्टिंग के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले जोनाथन प्राइस का एक अच्छा खासा फैनबेस है. वो इस सीरिज में प्रिंस फिलिप का किरदार निभाते दिखेंगे. इसके अलावा वो पाइरेट्स ऑफ द करेबियन और गेम ऑफ थ्रोन्स में भी दिख चुके हैं.
3/6

ओलिविया विलियम्स बनेंगी कैमिला पार्कर - कैमिला पार्कर के किरदार को निभाने के लिए ओलिविया विलियम्स को चुना गया है. वो सीरीज में प्रिंस चार्ल्स की पार्टनर बनेंगी. इससे पहले उन्हें रशमोर और द घोस्ट राइटर में दर्शक देख चुके हैं.
4/6

इमेल्डा स्टॉन्टॉन निभाएंगी क्वीन एलिजाबेथ 2 का किरदार - हैरी पॉटर फिल्म सीरीज में शानदार एक्टिंग दिखा चुकी इमेल्डा को इस बेहद अहम किरदार को निभाने के लिए चुना गया है. ब्रिटेन की स्वर्गीय महारानी के किरदार में देखना एक नया अनुभव होगा.
5/6

प्रिंस चार्ल्स का किरदार निभाएंगे डॉमिनिक वेस्ट - डॉमिनिक वेस्ट को सीरीज में सबसे ज्यादा स्क्रीन टाइम दिया गया है. इस बार वो प्रिंस चार्ल्स के किरदार में अपना जौहर दिखाएंगे.
6/6

जेम्स मुरे बनेंगे प्रिंस एंड्रू - पांचवे सीजन में जेम्स मुरे को प्रिंस एंड्रू का किरदार निभाते देखा जाएगा. ये किरदार इससे पहले टॉम बार्न निभा रहे थे. उनके किरदार के हिस्से में इस सीजन में काफी कुछ आने वाला है.
Published at : 09 Nov 2022 11:53 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion