Ott Series: कॉफी विद करण से होम शांति तक, ये रहे ऐसे शोज जिन्हें आप देख सकते हैं इस वीकेंड
मनोरंजन के लिए दर्शक अब सबसे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख करते हैं. अब तक ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म पर कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं, जिसमें एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का मिलेगा. वहीं एक स्ट्रेसफुल वीक के बाद लोग वीकेंड पर रिलैक्स करना चाहते हैं. ऐसे में हम लेकर आए हैं कुछ लाइट हार्टेड वेब शोज, जिनका आप वीकेंड पर आनंद ले सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन दिनों दर्शकों के सबसे पसंदीदा शोज की बात करें तो ये है कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7). पूरे दो साल बाद करण जोहर अपने इस गॉसिप शो के 7वें सीजन के साथ लौटे हैं. शो में कई बॉलीवुड स्टार्स करण जौहर के साथ चटपटी गॉसिप करते नजर आते हैं.
गुल्लक ओटीटी की पॉप्युलर वेब सीरीज है. इस सीरीज के दो पार्ट आ चुके हैं. वहीं गुल्लक 3 (Gullak 3) बीते अप्रैल के महीने में ही सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई है. इस सीरीज में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर और सुनीता रजवार मुख्य भूमिकाओं में हैं.
अमेजन प्राइम पर कॉमिक्स्तान का तीसरा सीजन (Comicstaan Season 3 in Amazon Prime) रिलीज हो गया है. यह ओटीटी का पॉप्युलर कॉमेडी रियलिटी शो है. इस सीजन के जाकिर खान, सुमुखी सुरेश, नीति पाल्टा और केनी सबेस्टियन समेत चार जज हैं.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शूरवीर (Shoorveer) रिलीज हो गई है. वेब सीरीज में इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स, इंडियन नेवी की कड़ी ट्रेनिंग और मिशन को दिखाया है.
डिज़्नी+ हॉटस्टार की नई वेब सीरीज़, 'होम शांति' (Home Shanti) को सभी पसंद कर रहे हैं. यह शो एक मिडिल क्लास फैमिली के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपने सपनों का घर बनाना चाहता है. इस शो में सुप्रिया पाठक, मनोज पाहवा, चकोरी द्विवेदी जैसे कुछ दमदार कॉमिक किरदार देखने को मिले हैं.
मॉडर्न लव का दूसरा सीजन Modern Love: Hyderabad अमेजन प्राइम पर आप देख सकते हैं. प्यार की कुछ छोटी-छोटी कहानियों से भरे इसके पहले पार्ट Modern Love: Mumbai को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -