Mismatched Season 2 से लेकर 'दोबारा' तक...इस वीकेंड OTT पर आपके लिए मौजूद है एंटरटेनमेंट का हैवी डोज
दोबारा: तापसी पन्नू की फिल्म 'दोबारा' को नेटफ्लिक्स पर 15 अक्टूबर से स्ट्रीम की जा चुकी है. यह एक मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है, जिसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. तापसी की फिल्म दोबारा एक स्पेनिश मूवी Mirage की रीमेक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्तिकेय 2: साउथ हिट फिल्म कार्तिकेय 2 की स्ट्रीमिंग फाइनली जी5 पर की जा चुकी है. कार्तिकेय 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर दिखाई थी. फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. अब आप जी5 पर इस फिल्म को देख सकते हैं.
मिसमैच्ड सीजन 2: मशहूर कॉमेडी ड्रामा सीरीज़ मिसमैच्ड सीजन 2 आज 15 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है. ये एक फेमस सीरीज है, जिसे लेकर यंगर्स के बीच काफी क्रेज है.
गुड बैड गर्ल: एक मजेदार कंटेंट के साथ ओटीटी पर मौजूद गुड बैड गर्ल वीकेंड पर आपके एंटरटेनमेट के लिए अच्छा ऑप्शन है. अभिषेक सेनगुप्ता के डायरेक्शन में बनी समृद्धि दीवान, गुल पनाग, वैभव राज जैसे स्टार्स से भरी ये एक फुल एंटरटेंन स्टोरी है. फिल्म की कहानी एक वकील लड़की पर बेस्ड है , जिसके पास कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर है.
द लॉर्ड ऑफ रिंग्स: रिंग्स ऑफ पॉवर: अगर आप हॉलीवुड थ्रिलर एक्शन के शौकिन हैं तो इस हफ्ते आप रिंग्स ऑफ पावर को देख अपना वीकेंड बना सकते हैं. रिंग्स ऑफ पावर पार्ट- वन की स्ट्रीमिंग अमेजॉन प्राइम पर की जा चुकी है.
अगर आप साउथ फिल्मों के शौकिन हैं तो Vendhu Thanindhathu Kaadu आपके लिए ओटीटी पर एक शानदाऱ ऑप्शन है. यह एक गैंगस्टर ड्रामा बेस्ड मूवी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -