UP Crime based Series: गोलियों की बौछार, तमंचों का व्यापार और बाहुबलियों का भौकाल... देखिए उत्तर प्रदेश पर फिल्माई गई ये 5 वेब सीरीज
क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज का दबदबा ओटीटी पर देखने को मिलता है. जो दर्शकों को क्राइम थ्रिलर सस्पेंस और ड्रामा की फील देता है. यूपी के क्राइम और पॉलिटिक्स को लेकर कई वेब सीरीज लोगों को एंटरटेन कर चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMirzapur – मिर्जापुर के बारे में हमें आपको बताने की जरूरत नहीं हैं. मिर्जापुर यूं तो एक क्राइम ड्रामा सीरीज है, लेकिन सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर इस सीरीज में जो आपको हर वक्त डराकर रखता है वो है कालीन भैया का दबदबा. प्राइम वीडियो की इस सीरीज के भी दो सीजन दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब रहे हैं और दोनों ही लाजवाब साबित हुए हैं. अगर आप रोमांच से भरे एक्शन के शौकीन हैं तो भी ये सीरीज आपके लिए बेस्ट है.
Pataal lok – खून खराबे, गोलियों और हतौड़ों की गूंज... सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर इस वेब सीरीज में वो सब कुछ है जो एक एक्शन पैक्ड सीरीज में होनी चाहिए और यही बात इसे प्राइम वीडियो की बेस्ट सीरीज बनाती है. जयदीप अहलावत की इस वेब सीरीज की खास बात ये है कि आप इसे आखिर तक देखने के लिए खुद को स्क्रीन से जोड़े रखना चाहेंगे.
भौकाल 2 एक आईपीएस अफसर की जिंदगी पर अधारित कहानी बनाई गई है. इस सीरीज ने एमएक्स प्लेयर पर धमाल मचाया है.
Raktanchal- एमएक्स प्लेयर पर टॉप सीरीज की लिस्ट में शुमार है रक्तांचल का नाम. वेब सीरीज रक्तांचल की कहानी भी उत्तर प्रदेश के इर्द-गिर्द ही घूमती नज़र आती है. रंगदारी और अवैध ठेकेदारों की गुंडागर्दी इस सीरीज में दिखाई गई है.
रंगबाज (Rangbaaz) सीरीज के अब तक दो सीजन दर्शकों के बीच आ चुके हैं. ये वेब सीरीज जी 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है. सीरीज के पहले सीजन में के साकिब सलीम ने अपना डंका बजवाया था तो वहीं दूसरे सीज़न में जिम्मी शेरगिल ने कमाल कर दिखाया था. इस सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह पॉलिटिक्स के चक्कर में राजनेता अपने फायदे के लिए क्रिमिनल्स का यूज करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -