OTT Release: तैयार हो जाईए इस महीने Disney+ Hotstar और Netflix पर लगेगा मनोरंजन का तड़का, जानिए कब क्या हो रहा है रिलीज?
OTT Release: नवंबर का महीना शुरू हो गया है और एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों के भरपूर मनोरंजन के लिए तैयार है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स का पिटारा इस महीने एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस कहानियों से भरा रहने वाला है. इस महीने दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक से बढ़कर एक दिलचस्प फिल्में और वेबसीरीज धमाका करने जा रही हैं आईए आपको बताते हैं कि नवंबर के महीने में इस मंच पर आप क्या-क्या देख सकेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते की शुरुआत लॉन्ग डिस्टेंस लव स्टोरी के साथ शुरू होगी. 5 नवंबर को एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दसानी की फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर रिलीज होने जा रही हैं. इस फिल्म के टीजर ने फैंस के दिलों की धड़कने पहले से ही बढ़ा रखी हैं.
इसके बाद एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म रेड नोटिस रिलीज होने जा रही है, जिसका फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर की जाएगी. इस फिल्म में अभिनेता ड्वेन जॉनसन, गैल गैडोट और रयान रेनॉल्ड्स दिखेंगे. ये नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है
12 नवंबर को ही केके मेनन की जासूसी सीरीज स्पेशल ऑप्स 1.5 भी रिलीज होगी. ये एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा सीरीज हैं, जिसमें केके मेनन हिम्मत सिंह के किरदार में दिखाई देगे, इस सीरीज को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है.
19 नवंबर को अभिनेता कार्तिक आर्यन और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'धमाका' भी रिलीज होने जो रही है. ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे. इस फिल्म का ट्रेलर पहले से ही धमाल मचा रहा है. ये फिल्म कोरियाई फिल्म द टेरर लाइव का रिमेक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -