एक्सप्लोरर
Year Ender 2022: 'पंचायत 2' से लेकर ' खाकी द बिहार चैप्टर ' तक ये हैं साल 2022 की पॉपुलर वेब सीरीज, देखें लिस्ट
Goodbye 2022: इस साल में कई बड़ी फिल्मों के साथ ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज भी रिलीज हुईं. जिन्होंने दर्शकों के बीच खूब वाहवाही बटोरी. ऐसे में हम आपके लिए इन्हीं बेहतरीन सीरीज्स की लिस्ट लेकर आए हैं.
![Goodbye 2022: इस साल में कई बड़ी फिल्मों के साथ ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज भी रिलीज हुईं. जिन्होंने दर्शकों के बीच खूब वाहवाही बटोरी. ऐसे में हम आपके लिए इन्हीं बेहतरीन सीरीज्स की लिस्ट लेकर आए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/5c6f27cee701d5c9eeee943b659979d91670399961737276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये हैं साल 2022 की बेस्ट वेब सीरीज
1/10
![हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘खाकी द बिहार चैप्टर’ को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वहीं इससे पहले 'पंचायत 2' से लेकर 'गुल्लक 3' ने भी ओटीटी पर काफी धमाल मचाया था. अगर आपने अभी तक ये सीरीज नहीं देखी हैं तो हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आप ये कहां देख सकते हैं और IMDb ने किसे कितनी रेटिंग दी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/60ab8060c256e882e7b0a19cf752102756e37.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘खाकी द बिहार चैप्टर’ को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वहीं इससे पहले 'पंचायत 2' से लेकर 'गुल्लक 3' ने भी ओटीटी पर काफी धमाल मचाया था. अगर आपने अभी तक ये सीरीज नहीं देखी हैं तो हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आप ये कहां देख सकते हैं और IMDb ने किसे कितनी रेटिंग दी है.
2/10
![गुल्लक सीजन 3 - 'गुल्लक सीजन 3' भी काफी पॉपुलर हुई थी. इसमें मिडिल क्लास फैमिली की कहानी दिखाई गई है. इसे आप Sony LIV पर देख सकते हैं. बता दें कि IMDB ने 9.1 रेटिंग दी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/d0563973f3adf8efdc11d9a89ec3fe46366d1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुल्लक सीजन 3 - 'गुल्लक सीजन 3' भी काफी पॉपुलर हुई थी. इसमें मिडिल क्लास फैमिली की कहानी दिखाई गई है. इसे आप Sony LIV पर देख सकते हैं. बता दें कि IMDB ने 9.1 रेटिंग दी है.
3/10
![कर्म युद्ध – ये सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. इसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया, इसमें आपको सतीश कौशिक, पाओली डैम, आशुतोष राणा जैसे दिग्गज कलाकारों का काम देखने को मिलेगा. IMDB पर इसे 8.6 की रेटिंग मिली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/9da63213c21f3cba2a5645ce42a134c2623dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्म युद्ध – ये सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. इसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया, इसमें आपको सतीश कौशिक, पाओली डैम, आशुतोष राणा जैसे दिग्गज कलाकारों का काम देखने को मिलेगा. IMDB पर इसे 8.6 की रेटिंग मिली है.
4/10
![दिल्ली क्राइम सीजन 2 – इस सीरीज का पहला सीजन भी काफी हिट हुआ था. वहीं 'दिल्ली क्राइम सीजन 2' को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला है. ये आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसे IMDB पर 7.9 रेटिंग मिली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/1a2909eb4991c0b6234b86091659bc22398e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली क्राइम सीजन 2 – इस सीरीज का पहला सीजन भी काफी हिट हुआ था. वहीं 'दिल्ली क्राइम सीजन 2' को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला है. ये आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसे IMDB पर 7.9 रेटिंग मिली है.
5/10
![क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3 – ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. जिसमें आपको पंकज त्रिपाठी से कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी. बता दें कि IMDB पर इसे 7.8 की रेटिंग मिली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/7ef8054c8719ecb24d8fa0bddb21cafb99ffa.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3 – ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. जिसमें आपको पंकज त्रिपाठी से कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी. बता दें कि IMDB पर इसे 7.8 की रेटिंग मिली है.
6/10
![खाकी द बिहार चैप्टर – ये सीरीज ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं. बता दें कि सीरीज की IMDB रेटिंग 8.4 है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/65fbe3cb4497a4b47f2ab4ef2821f4f36fa11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खाकी द बिहार चैप्टर – ये सीरीज ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं. बता दें कि सीरीज की IMDB रेटिंग 8.4 है.
7/10
![पंचायत 2 - 'पंचायत' के पहले पार्ट को मिली भारी सफलता के बाद कुछ वक्त पहले ही इसका पार्ट 2 यानि 'पंचायत 2' रिलीज की गई थी. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है. ये सीरीज आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हो. IMDB ने इसे 8.9 रेटिंग दी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/3a5fec3d7d00b790b7c63d56130f15eb9182f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंचायत 2 - 'पंचायत' के पहले पार्ट को मिली भारी सफलता के बाद कुछ वक्त पहले ही इसका पार्ट 2 यानि 'पंचायत 2' रिलीज की गई थी. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है. ये सीरीज आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हो. IMDB ने इसे 8.9 रेटिंग दी है.
8/10
![तनाव – ये वेब सीरीज भी इस साल काफी हिट रही. इसे भी आप Sony LIV पर देख सकते हैं. IMDb पर इसने 8.6 की रेटिंग पाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/2fa9560902baa80778bd4d2705803ed431577.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तनाव – ये वेब सीरीज भी इस साल काफी हिट रही. इसे भी आप Sony LIV पर देख सकते हैं. IMDb पर इसने 8.6 की रेटिंग पाई है.
9/10
![ह्यूमन - सीरीज 'ह्यूमन' को भी दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. इसमें आपको मेडिकल की दुनिया का काला सच देखने को मिलेगा. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं. बता दें कि IMDB पर इसे 7.9 रेटिंग मिली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/e74de8a9f9bb1b40aeb770bec05a948133efa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ह्यूमन - सीरीज 'ह्यूमन' को भी दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. इसमें आपको मेडिकल की दुनिया का काला सच देखने को मिलेगा. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं. बता दें कि IMDB पर इसे 7.9 रेटिंग मिली है.
10/10
![द ग्रेट इंडियन मर्डर- 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' बहुत कमाल की वेब सीरीज है. जो सस्पेंस से भरी हुई है. जो फेमस नॉवेल 'सिक्स सस्पेक्ट्स' पर आधारित है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. बता दें कि IMDB पर इसकी रेटिंग 7.8 है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/6a15d343aa3f98156a2fcd84022539431c782.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
द ग्रेट इंडियन मर्डर- 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' बहुत कमाल की वेब सीरीज है. जो सस्पेंस से भरी हुई है. जो फेमस नॉवेल 'सिक्स सस्पेक्ट्स' पर आधारित है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. बता दें कि IMDB पर इसकी रेटिंग 7.8 है.
Published at : 07 Dec 2022 03:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)