आज Amazon Prime पर रिलीज हो रही है वेब सीरीज 'Bandish Bandits', जानिए कौन हैं कलाकार
'बंदिश बैंडिट्स' में ऋत्विक भौमिक को राधे का किरदार निभाते देखा जा सकता है. जो जोधपुर के शाही घराना से संबंधित एक महत्वाकांक्षी शास्त्रीय गायक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआनंद तिवारी के निर्देशन का एक आकर्षण शंकर-एहसान-लॉय का संगीत है.
राजेश तैलंग भी 'बंदिश बैंडिट्स' में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस वेब सिरीज को बीकानेर में शूट किया गया है, जो कि राजेश का गृहनगर है. अतुल कुलकर्णी भी 'बंदिश बैंडिट्स' का एक हिस्सा हैं.
क्या तमन्ना, स्टारडम पाने और अपनी गायकी पाने में और राधे अपने परिवार की विरासत को पूरा करने में सक्षम हो पाएंगे 'बंदिश बैंडिट्स' में इन दो पात्रों के जीवन और संघर्ष को दिखाया गया है.
अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित और आनंद तिवारी निर्देशित वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' 4 अगस्त को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.
एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' में राधे और तमन्ना नाम के एक कैरेक्टर्स की कहानी पेश की जाएगी. फिल्म के दौरान तमन्ना के प्यार में पड़ने के बाद राधे की पूरी दुनिया पूरी तरह पलट जाती है.
वहीं अनुभवी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को वेब सिरीज में 'संगीत सम्राट' की भूमिका निभाते देखा जा सकता है.
वेब सिरीज 'बंदिश बैंडिट्स' में श्रेया चौधरी तमन्ना के किरदार में देखी जा सकती हैं. जो भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार बनने के लिए बेताब हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -