True Story Based Web Series: सच्ची कहानियों के साथ सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर का मिक्स डोज हैं ये वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट
द स्पाई (The Spy) से लेकर नार्कोस (Narcos) तक, ये रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड वेब सीरीज सस्पेंस और थ्रिल का मिक्स डोज हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोमन एंपायर वेब सीरीज में अलग-अलग शासकों की कहानी को दिखाया गया है. इस सीरीज को डॉक्यूमेंट्री भी कहा जा सकता है.
द स्पाई वेब सीरीज डिटेक्टिव एली कोहेन की कहानी है. इस सीरीज में सस्पेंस, थ्रिल और ड्रामा भरपूर देखने को मिलता है.
ऑरेंज इज द न्यू ब्लैक ड्रग्स और क्राइम रिलेटड स्टोरी है. यह सीरीज भी रियल लाइफ घटनाओं पर अधारित है.
द क्राउन वेब सीरीज महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की लाइफ पर अधारित है. इस सीरीज के सभी सीजन सुपरहिट रहे हैं.
ऑउट-ला किंग वेब सीरीज में ऐतिहासिक कंटेंट खूब देखने को मिलता है. राजा किस तरह से राज्य के लिए लड़ता है, इस सीरीज में दिखाया गया है.
ड्रग डीलिंग पर अधारित वेब सीरीज नार्कोस ने ओटीटी पर धमाल मचा दिया था. ये भी पाब्लो एस्कोबार के ड्रग सिंडिकेट पर आधारित है.
नार्कोस की सफलता के बाद नार्कोस मैक्सिको रिलीज हुई थी. दोनों ही सीरीज में ड्रग माफियाओं की कहानी दिखाई गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -