सस्पेंस, क्राइम और एक्शन का मिक्स डोज हैं ऑल्ट बालाजी पर मौजूद ये वेब सीरीज, अब तक नहीं देखीं तो जल्दी देख डालें
सस्पेंस, क्राइम और एक्शन देखने के शौकीन हैं तो ऑल्ट बालाजी पर आपके लिए धमाकेदार कंटेंट मौजूद है. वीकेंड पर बिंज वॉच करने लायक वेब सीरीज यहां स्लाइड्स में बताई गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appद टेस्ट केस सीरीज में अतुल कुलकर्णी, अनूप सोनी के साथ जूही चावला भी दिखाई देती हैं. वेब सीरीज में खूब सारा एक्शन और सस्पेंस देखने को मिलता है.
अनुज धर की किताब पर बेस्ड वेब सीरीज बोस: डेड और अलाइव एक इंडियन हिस्टोरिकल ड्रामा है. इस मिनी सीरीज को ऑल्ट बालाजी पर देखा जा सकता है.
दिल ही तो है एक इंडियन टेलीविजन ड्रामा है, जिसे कई सीजन में बांटा गया है. इस सीरीज में करण कुंद्रा लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं.
होम एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी को दिखाती है. जिसमें छोटी-छोटी खुशियों से लेकर कैसे मुसीबतों से लड़ना और साथ रहना दिखाया गया है.
कार्टेल वेब सीरीज में सुप्रिया पाठक, रित्विक धनजानी और दिव्या अग्रवाल लीड रोल में दिखाई दे रही हैं. वेब सीरीज को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है.
ड्रामा वेब सीरीज हक से लिटिल वुमेन नाम की एक किताब की कहानी पर अधारित है. इस सीरीज में खूब सारा ड्रामा देखने को मिलता है.
सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज अपहरण के दो सीजन आ चुके हैं. इस वेब सीरीज में एक महिला के अपहरण की कहानी को दिखाया गया है.
मैं हीरो बोल रहा हूं वेब सीरीज में अरसलान गोनी, चंदन रॉय सानयाल, पत्रलेखा और इंद्रनील भट्टाचार्या समेत कई कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -