एक्सप्लोरर
Kota Factory से लेकर Permanent Roommates तक, ये हैं TVF की बेहतरीन 10 वेब सीरीज, आपसे छूट तो नहीं गईं?

टीवीएफ वेब सीरीज
1/9

एस्पिरेंट्स - टीवीएफ की यह वेब सीरीज इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई. इसमें नवीन कस्तूरिया, शिवंकित परिहार, अभिलाष थपलियाल, नमिता दुबे और सनी हिंदुजा मुख्य भूमिका में हैं. इन अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है. (Source- IMDB)
2/9

कोटा फैक्ट्री- यह सीरीज 2019 में रिलीज हुई. इसमें मुख्य भूमिकाओं में मयूर मोरे,रंजन राज,आलम खान,जितेंद्र कुमार,रेवती पिल्लै,उर्वी सिंह,एहसास चन्ना हैं. इसे राघव सुब्बू ने डायरेक्ट किया है.
3/9

गुल्लक – इस सीरीज के दो पार्ट आ चुके हैं. पहला पार्ट जून 2019 और दूसरा जनवरी 2021 में रिलीज हुआ. इसमें मुख्य भूमिका में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता,हर्ष मायर हैं.
4/9

टीवीएफ पिचर्स – यह साल 2015 में रिलीज हुई. इसमें नवीन कस्तूरिया, अरुणाभ कुमार, जितेंद्र कुमार और अभय महाजन मुख्य भूमिका में हैं. इसकानिर्देशन अमित गोलानी ने किया है.
5/9

ये मेरी फैमिली – यह जुलाई 2017 में रिलीज हुई. इसमें मुख्य भूमिका में विशेष बंसल,मोना सिंह,आकर्ष खुराना,,अहान निर्बाण,रूही खान,प्रसाद रेड्डी, रेवती पिला हैं.
6/9

Humorously Yours- यह सीरीज 2016 में रिलीज हुई थी. इसमें मुख्य भूमिका में विपुल गोयल, रिसिका दुग्गल और अभिषेक बनर्जी हैं.
7/9

परमानेंट रूममेट्स- इस सीरज के दो पार्ट आ चुके हैं. पहला पार्ट 2014 और दूसरा 2016 में रिलीज हुआ. इसमें सुमीत व्यास, निधि सिंह, दीपक कुमार मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं.
8/9

ट्रिपलिंग- इसके दो पार्ट आ चुके हैं. पहला पार्च 2016 और दूसरा 2019 में रिलीज हुआ. इसमें मुख्य भूमकाओं में सुमीत व्यास, मानवी गगरू और अमोल पाराशर हैं.
9/9

क्यूबिकल्स - यह सीरीज 2019 में रिलीज हुई. इसमें मुख्य भूमिका में अभिषेक चौहान, निधि बिष्ट, अर्णव भसीन, शिवंकित सिंह परिहार और बद्री चव्हाण हैं.
Published at : 06 Aug 2021 08:04 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion