Web Series Sequels in 2022: Panchayat 2 से लेकर Delhi Crime 2 तक, इस साल रिलीज होंगे हिट वेब सीरीज के नए सीज़न!
Web Series Sequels in 2022: साल 2021 में ‘फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) से लेकर ‘आर्या 2’ (Aarya Season 2) तक कई शानदार वेब सीरीज दर्शकों को देखने को मिली थीं. इसी क्रम में आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी ज़बरदस्त वेब सीरीज के बारे में जो इस साल यानी 2022 में रिलीज होने वाली हैं. आइए डालते हैं एक नज़र…
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्कैम 2003 (Scam 2003), स्कैम 92 को मिली अपार सफलता के बाद फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) स्टांप पेपर घोटाले के मास्टर माइंड अब्दुल करीम तेलगी (Abdul Karim Telgi) पर भी एक सीरीज बनाने वाले हैं. हाल ही में इस सीरीज को अनाउंस किया गया है. बता दें कि यह घोटाला लगभग 20,000 करोड़ का बताया जाता है.
दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) का सीजन 2 भी इस साल रिलीज किया जाना है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली क्राइम का सीजन 2 ‘निठारी कांड’ पर आधारित होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एपिक वेब सीरीज ‘पंचायत 2’ (Panchayat Season 2) की शूटिंग पूरी चुकी है और उम्मीद की जानी चाहिए कि यह वेब सीरीज इसी साल रिलीज कर दी जाएगी.
जामताड़ा : सबका नंबर आएगा (Jamtara: Sabka Number Ayega 2) का सीजन 2 भी इस साल रिलीज किया जाएगा. ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी.
अरशद वारसी (Arshad Warsi) की शानदार एक्टिंग से सजी वेब सीरीज ‘असुर’ (Asur: Welcome to Your Dark Side) का सेकंड सीजन भी इस साल दर्शकों को देखने को मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
चर्चित वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ (Made In Heaven) का सेकंड सीजन भी इस साल रिलीज कर दिया जाएगा. सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाले अर्जुन माथुर की मानें तो सेकंड पार्ट की शूटिंग लगभग ख़त्म हो चुकी है.
काफी हिट हुई वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) का सेकंड सीजन साल 2021 में रिलीज किया गया था और यह दर्शकों के बीच ज़बरदस्त पॉपुलर हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फैमिली मैन का तीसरा सीजन साल 2022 के आखिर तक रिलीज किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -